Get App

Stock Market : मेटल में तेजी से इस शेयर को लगेंगे पंख, आईसीआईसीआई बैंक, एसआरएफ में भी निवेश से मिलेगा मुनाफा

अनुज सिंघल जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर पर भी बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि ग्लोबल risk on से मेटल में तेजी बढ़ सकती है। JSW स्टील मेटल के सबसे मजबूत शेयरों में से एक है। चार्ट पर भी शेयर मजबूत, सभी मूविंग एवरेज के ऊपर नजर आ रहा है। 3 साल का सेल्स CAGR 33.64% पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 10:02 AM
Stock Market : मेटल में तेजी से इस शेयर को लगेंगे पंख, आईसीआईसीआई बैंक, एसआरएफ में भी निवेश से मिलेगा मुनाफा
अनुज सिंघल जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर पर भी बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि ग्लोबल risk on से मेटल में तेजी बढ़ सकती है। JSW स्टील मेटल के सबसे मजबूत शेयरों में से एक है

बाजार में बुल्स का जोश हाई पर है। गैप अप के बाद निफ्टी 125 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 22650 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी लगातार चौथे दिन आउटपरफॉर्म कर रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में ICICI बैंक (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे मजबूत सेक्टर का सबसे मजबूत शेयर है। चार्ट पर भी शेयर बेहद मजबूत नजर आ रहा है। कल 100 DMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। शेयर सभी मूविंग एवरेज के ऊपर निकला है। 3 साल का मुनाफा CAGR 66.63% पर है। प्रोमोटर्स + FIIs + DIIs की 87.86% हिस्सेदारी है। P/E रेश्यो 17.97, 5 साल का औसत P/E 20 पर है।

फोकस में JSW स्टील ( Green)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें