Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 30 जनवरी को लगातर तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 226 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी 23,250 के पास पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। हालांकि ब्रॉडर मार्केट लगभग सपाट रहे। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स जहां 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। वही्ं मिडकैप इंडेक्स में 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट रही। आज के कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार का पूरा फोकस बजट 2025 पर शिफ्ट हो रहा है, जो 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।