Share Market Today: शेयर बाजार मंगलवार 27 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन लाभ के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक आज सेंसेक्स (Sensex) जहां 361.01 अंक या करीब 0.60 फीसदी उछलकर 60,927.43 अंकों पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) 121.75 अंक या 0.68 फीसदी बढ़कर 18,136.35 के स्तर पर बंद हुआ। FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। मेटल, पावर और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में आज खासतौर से तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2.63 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
