Get App

Share Market: लगातार दूसरे दिन उछला शेयर बाजार, आज ₹2.63 लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन लाभ के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज जहां 350 अंक बढ़ गया। वहीं निफ्टी 18,100 के ऊपर जाकर बंद हुआ। FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। इसके साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2.62 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई

Vikrant singhअपडेटेड Dec 27, 2022 पर 7:50 PM
Share Market: लगातार दूसरे दिन उछला शेयर बाजार, आज ₹2.63 लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 280.49 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार मंगलवार 27 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन लाभ के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक आज सेंसेक्स (Sensex) जहां 361.01 अंक या करीब 0.60 फीसदी उछलकर 60,927.43 अंकों पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) 121.75 अंक या 0.68 फीसदी बढ़कर 18,136.35 के स्तर पर बंद हुआ। FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। मेटल, पावर और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में आज खासतौर से तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2.63 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

निवेशकों की पूंजी करीब ₹2.63 लाख करोड़ बढ़ा

BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) आज बढ़कर 280.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 26 दिसंबर को 277.86 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज 2.63 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में सबसे अधिक उछाल

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। जिन 5 शेयरों में आज सबसे अधिक उछाल देखी गई, उनमें क्रमश: टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), एशियन पेंट्स (Asian Paints), विप्रो (Wipro) और लर्सन एंड टुब्रो (L&T) शामिल हैं। ये सभी शेयर आज 1.62 फीसदी से लेकर 6.10 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें