Market Today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में आज 16 अक्टूबर को नकारात्मक शुरुआत देखने को मिली है। फिलहाल सेंसेक्स 158.71 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,661.41 पर और निफ्टी 32.90 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,024.40 पर दिख रहा है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैब्स और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप गेनर हैं। जबकि टीसीएस, अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।