Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 18 अक्टूबर को नकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट-निफ्टी लाल निशान में कारोबार करेत हुए बाजार के कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा है। वहीं, 17 अक्टूबर को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट जारी रही। बेंचमार्क निफ्टी आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच 24,750 से थोड़ा नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 494.75 अंक या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 81,006.61 पर और निफ्टी 221.50 अंक या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 24,749.80 पर बंद हुआ।
