Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को पिछले पांच सत्रों में अपने चौथे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 5,841.47 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला देखने को मिल रहा है। निवेशकों की नजर चीन के अहम आर्थिक आंकड़ों पर लगी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 8:32 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Marke : शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला देखने को मिल रहा है। निवेशकों की नजर चीन के अहम आर्थिक आंकड़ों पर लगी हुई है। इसके साथ ही जापान के महंगाई के आंकड़ों पर भी बाजार की नजर है।

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 18 अक्टूबर को नकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट-निफ्टी लाल निशान में कारोबार करेत हुए बाजार के कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा है। वहीं, 17 अक्टूबर को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट जारी रही। बेंचमार्क निफ्टी आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच 24,750 से थोड़ा नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 494.75 अंक या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 81,006.61 पर और निफ्टी 221.50 अंक या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 24,749.80 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गाजा में इजरायल का युद्धविराम का संकेत, IDF ने याह्या सिनवर को मार गिराया

गाजा में इजरायल ने दिए युद्धविराम के संकेत दिए हैं। हमास के नेता याह्या सिनवर को मारने के बाद इजरायली PM का बयान आया है। इसमें कहा गया है कि हमास हथियार डाले और बंधकों को रिहा करे तो युद्ध आज खत्म हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें