Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के आज 24 अक्टूबर को सपाट से पॉजिटिव नोट पर खुलने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी हलकी बढ़त के साथ बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहा है। बाजार जानकारों का भी कहना है कि बाजार में अब तक काफी बिकवाली आ चुकी है अब इसमें एक पुलबैक रैली की उम्मीद बन रही है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 23 अक्टूबर को मिड और स्मॉलकैप के बेहतर प्रदर्शन के बावजूद वोलेटाइल कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में आई बिकवाली के दबाव ने इंट्राडे की सारी तेजी को साफ कर दिया था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 138.74 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 80,081.98 पर और निफ्टी 36.60 अंक या 0.15 फीसदी गिरकर 24,435.50 पर बंद हुआ था।