ICICI Lombard General Insurance Company को इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) से हाल ही में मिले एक आदेश के बाद 89.66 करोड़ रुपये की कर राहत मिली है। ITAT ने असेसमेंट वर्ष 2012-13, 2015-16, 2016-17 और 2017-18 से संबंधित एक अपील को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया है।