Get App

चीन भारत को रेयर अर्थ मिनरल्स देने को तैयार, लेकिन भारत को यह वादा करना होगा कि वह इसे अमेरिका को नहीं देगा

चीन ने 9 अक्टूबर को रेयर अर्थ मिनरल्स के एक्सपोर्ट के नियमों को कड़ा कर दिया। उसने कहा है कि उसने विदेशी डिफेंस कंपनियों और सेमीकंडक्टर्स मैन्युफैक्चरर्स को रेयर अर्थ मिनरल्स की सीमित सप्लाई का प्लान बनाया है। चीन ने रेयर अर्थ मिनरल्स की अपनी लिस्ट में 5 नए एलिमेंट्स भी शामिल किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 6:18 PM
चीन भारत को रेयर अर्थ मिनरल्स देने को तैयार, लेकिन भारत को यह वादा करना होगा कि वह इसे अमेरिका को नहीं देगा
दुनिया में रेयर अर्थ मिनरल्स के कुल उत्पादन में चीन की 90 फीसदी हिस्सेदारी है।

चीन भारत को रेयर अर्थ मिनरल्स दोनों को तैयार है। लेकिन, इसके लिए उसने एक अनोखी शर्त रखी है। उसने कहा है कि वह भारत को तभी रेयर अर्थ मिनरल्स देगा जब भारत यह वादा करेगा कि वह अमेरिका को इसका एक्सपोर्ट नहीं करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगर भारत चीन की यह शर्त मान लेता है तो चीन रेयर अर्थ मिनरल्स देगा। हालांकि, भारतीय कंपनियां पहले ही इस बात का आश्वासन दे चुकी हैं कि वे चीन से मिलने वाले रेयर अर्थ मिनरल्स का इस्तेमाल व्यापक जनसंहार के हथियार बनाने में नहीं करेंगी।

चीन ने रेयर अर्थ मिनरल्स के एक्सपोर्ट के नियमों को सख्त किया

चीन ने 9 अक्टूबर को रेयर अर्थ मिनरल्स (Rare Earth Minerals) के एक्सपोर्ट के नियमों को कड़ा कर दिया। उसने कहा है कि उसने विदेशी डिफेंस कंपनियों और सेमीकंडक्टर्स मैन्युफैक्चरर्स को रेयर अर्थ मिनरल्स की सीमित सप्लाई का प्लान बनाया है। चीन ने रेयर अर्थ मिनरल्स की अपनी लिस्ट में 5 नए एलिमेंट्स भी शामिल किए हैं। दुनिया में रेयर अर्थ मिनरल्स का सबसे ज्यादा उत्पादन चीन में होता है। दुनिया में रेयर अर्थ मिनरल्स के कुल उत्पादन में चीन की 90 फीसदी हिस्सेदारी है।

चीन ने अप्रैल में रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई रोक दी थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें