चीन भारत को रेयर अर्थ मिनरल्स दोनों को तैयार है। लेकिन, इसके लिए उसने एक अनोखी शर्त रखी है। उसने कहा है कि वह भारत को तभी रेयर अर्थ मिनरल्स देगा जब भारत यह वादा करेगा कि वह अमेरिका को इसका एक्सपोर्ट नहीं करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगर भारत चीन की यह शर्त मान लेता है तो चीन रेयर अर्थ मिनरल्स देगा। हालांकि, भारतीय कंपनियां पहले ही इस बात का आश्वासन दे चुकी हैं कि वे चीन से मिलने वाले रेयर अर्थ मिनरल्स का इस्तेमाल व्यापक जनसंहार के हथियार बनाने में नहीं करेंगी।