Get App

10 अक्टूबर को होगी टाटा ट्रस्ट्स की बोर्ड मीटिंग, वेणु श्रीनिवासन के बोर्ड पद पर चर्चा का प्रस्ताव नहीं

Tata Trusts Board Meeting: टाटा ट्रस्ट्स की 10 अक्टूबर की बोर्ड बैठक में कम से कम तीन हेल्थकेयर प्रोजेक्ट्स की फंडिंग पर चर्चा होगी। वेणु श्रीनिवासन के टाटा सन्स बोर्ड पद पर कोई रिव्यू का प्रस्ताव नहीं है। हालांकि, ट्रस्टीज के बीच मतभेद जारी हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 6:22 PM
10 अक्टूबर को होगी टाटा ट्रस्ट्स की बोर्ड मीटिंग, वेणु श्रीनिवासन के बोर्ड पद पर चर्चा का प्रस्ताव नहीं
पिछले साल नोएल टाटा के चेयरमैन बनने के बाद पास एक प्रस्ताव पास किया गया था।

Tata Trusts Board Meeting: टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी टाटा सन्स में 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले टाटा ट्रस्ट्स की 10 अक्टूबर को अहम मीटिंग होने वाली है। इसमें अपने नियमित फिलैंथ्रॉपिक एजेंडा के तहत बोर्ड मीटिंग में कम से कम तीन हेल्थकेयर प्रोजेक्ट्स के फंडिंग प्रपोजल की समीक्षा करने की उम्मीद है।

वेणु श्रीनिवासन के बोर्ड पद पर कोई चर्चा नहीं

बोर्ड मीटिंग के एजेंडा के अनुसार, 10 अक्टूबर की बैठक में टाटा सन्स बोर्ड पर ट्रस्ट्स के नामित निदेशक वेणु श्रीनिवासन के पद के रिव्यू का कोई प्रस्ताव नहीं है। टाटा सन्स, टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है। यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि ट्रस्टीज के दो वर्गों के बीच मतभेद की खबरें हैं। मौजूदा चेयरमैन नोएल टाटा श्रीनिवासन के टाटा सन्स बोर्ड में बने रहने के पक्ष में हैं। वहीं, ट्रस्टीज का एक वर्ग इसके विरोध में है।

कुछ ट्रस्टी मेहली मिस्ट्रि, प्रामित झवेरी, डेरियस खंबाटा और जहांगिर HC जहांगीर ने टाटा सन्स के आर्टिकल 121A के इंप्लीमेंटेशन पर सवाल उठाए हैं। यह आर्टिकल ट्रस्ट्स की फिडूशियरी जिम्मेदारियों को तय करता है, जो होल्डिंग कंपनी के बड़े वित्तीय निर्णयों को मंजूरी देने में आती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें