IRB InvIT Fund : आईआरबी इनविट फंड ने बुधवार (8 अक्टूबर) को 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है, जिसमें 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अपसाइज विकल्प भी शामिल है। अगर इस विकल्प का भी इस्तेमाल कर लिया जाता है के इस इश्यू की कुल साइज ₹3,250 करोड़ हो जाएगी।
