Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today - चौथी तिमाही में टाइटन ने अनुमान से कहीं अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा 11 फीसदी तो रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन में भी सुधार दिखा है। कंपनी ने अजय चावला को अगले साल एक जनवरी से MD नियुक्त करने का एलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2025 पर 9:49 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : भारत और पाकिस्तान की जंग के बीच गिफ्ट निफ्टी में 200 प्वाइंट से ज्यादा का दबाव देखने को मिल रहा है। FIIs की कल 16वें दिन भी खरीदारी जारी रही

Stock market : भारतीय बाजारों की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। फिलहाल निफ्टी 169.85 अंक यानी 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 24,080.05 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 8 मई को भारतीय शेयर इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए थे। निवेशक भारतीय सेना द्वारा लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित नजर आए।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के हेड की तरफ से महंगाई और श्रम बाजार जोखिमों के बारे में आए बयान ने भी निवेशकों की भावनाओं पर असर डाला। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 411.97 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर 80,334.81 पर और निफ्टी 140.60 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 24,273.80 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

टाइटन के अनुमान से अच्छे नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें