Market overview : आज भी बाजार की चाल सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 46.05 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 24155 के नीचे दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 79,343.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने पिछले सत्रों की बढ़त को खो दिया और सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच दो दिन की बढ़त का क्रम टूट गया। कल सेंसेक्स 836.34 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,541.79 पर और निफ्टी 284.70 अंक या 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,199.30 पर बंद हुआ था।