Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 7 नवंबर को 4,888 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,786 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 10:01 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Marke : शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी में 59 आधार अंकों की बढ़त हुई और यह 4.35 फीसदी पर पहुंच गया

Market overview : आज भी बाजार की चाल सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 46.05 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 24155 के नीचे दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 79,343.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने पिछले सत्रों की बढ़त को खो दिया और सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच दो दिन की बढ़त का क्रम टूट गया। कल सेंसेक्स 836.34 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,541.79 पर और निफ्टी 284.70 अंक या 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,199.30 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

फेड ने ब्याज 0.25% घटाया

फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में चौथाई फीसदी की कटौती करके हुए कहा है कि महंगाई का लक्ष्य हासिल करने का भरोसा बढ़ा है। इकोनॉमी के हालात बेहतर हो रहे हैं । फेड चेयरमैन जिरोम पॉवेल ने कहा है कि वे ट्रंप के कहने पर इस्तीफा नहीं देंगे। उनको हटाना या उनका डिमोशन कानूनी तौर पर मुमकिन नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें