Market overview : निफ्टी आज 23400 के नीचे खुला है। सेंसेक्स 180 अंक गिरा है। वहीं, निफ्टी 119.25 अंक यानी 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,323.05 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्सों ने पहले आधे भाग में सीमित दायरे में रहने के बाद कारोबारी सत्र का समापन तेजी के साथ किया था। चीन द्वारा अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के लिए तैयार होने की रिपोर्ट के कारण तेजी आई थी। जिससे निफ्टी और सेंसेक्स 24,400 और 77,000 के ऊपर बंद हुए थे। कल लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही थी।