Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today - विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दूसरे दिन भी खरीदारी जारी रखी और 3936 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि,घरेलू संस्थागत निवेशकों ने दूसरे दिन भी बिकवाली जारी रखी और उसी दिन 2512 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 9:50 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 3 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.30 फीसदी पर आ गई है। जबकि अमेरिका में 2 ईयर बॉन्ड यील्ड 3 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 3.80 फीसदी पर आ गया है

Market overview : निफ्टी आज 23400 के नीचे खुला है। सेंसेक्स 180 अंक गिरा है। वहीं, निफ्टी 119.25 अंक यानी 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,323.05 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्सों ने पहले आधे भाग में सीमित दायरे में रहने के बाद कारोबारी सत्र का समापन तेजी के साथ किया था। चीन द्वारा अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के लिए तैयार होने की रिपोर्ट के कारण तेजी आई थी। जिससे निफ्टी और सेंसेक्स 24,400 और 77,000 के ऊपर बंद हुए थे। कल लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही थी।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 77,044.29 पर और निफ्टी 108.65 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 23,437.20 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी आई थी।मीडिया, पीएसयू बैंक, तेल और गैस सेक्टर में 1-2 प्रतिशत की तेजी आई थी। हालांकि, ऑटो, आईटी, फार्मा पैक ने बिकवाली देखने को मिली थी। बैंक शेयर भी जोश में थे।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें