Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 25 अप्रैल को लगातार आठवें काोरबारी सत्र में अपनी खरीदारी जारी रखी और 2952 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि, पिछले तीन कारोबारी सत्रों से नेट सेलर बने रहने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशक नेट बॉयर बन गए और 25 अप्रैल को उन्होंने 3539 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 9:26 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : सोमवार को डॉलर की मजबूत शुरुआत हुई है। निवेशक की नजर आर्थिक आंकड़ों से भरे एक सप्ताह पर लगी हुई है। इन आंकड़ों से यह पता चल सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर का कितना असर दिख रहा है

Market overview : आज सुबह कुछ देर पहले गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 24,227 के आसपास कारोबार कर रहा था। इसको देखते हुए लग रहा है कि भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 28 अप्रैल को बढ़त के साथ खुल सकते हैं। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। 25 अप्रैल को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में 0.5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। निवेशक आतंकवादी हमले और उस पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर चिंतित हैं।

बाजार ने मई सीरीज की शुरुआत बढ़त के साथ की। शुरुआती घंटों में निफ्टी 24,365.45 के दिन के हाई पर पहुंच गया। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर कर दिया। जिससे निफ्टी दिन के निचले स्तर 23,847.85 पर आ गया। हालांकि,निचले स्तरों से आई खरीदारी और खासकर आईटी शेयरों में आई तेजी ने बाजार को रिकवरी करने में मदद की। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 588.90 अंक या 0.74 फीसदी गिरकर 79,212.53 पर और निफ्टी 207.35 अंक या 0.86 फीसदी गिरकर 24,039.35 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें