Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : 5 दिसंबर को एक और उठापटक भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी बाजार निफ्टी के 24,700 से ऊपर बंद होने के साथ ही बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों से आज भारतीय बाजारों से सपाट से सकारात्मक शुरुआत की उम्मीद दिख रही है
Market Cues : शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में ट्रेजरी यील्ड में मामूली बदलाव हुआ। अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 4.17 फीसदी और 2-वर्षीय ट्रेजरी 4.14 फीसदी पर दिख रहा है
Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 6 दिसंबर को सपाट से सकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी आज सुबह 24,794 के आसपास कारोबार करता दिख रहा था। 5 दिसंबर को एक और उठापटक भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी बाजार निफ्टी के 24,700 से ऊपर बंद होने के साथ ही बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। रियल्टी शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी के बीच लगातार पांचवें सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 809.53 अंक या 1 फीसदी बढ़कर 81,765.86 पर और निफ्टी 240.95 अंक या 0.98 फीसदी बढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
मिष्ठान फूड्स पर सेबी की बड़ी कार्रवाई, फर्जी कंपनियों के जरिए फंड डायवर्ट करने का आरोप
मिष्ठान फूड्स पर सेबी की बड़ी कार्रवाई हुई है। राइट्स इश्यू से जुटाए करीब 100 करोड़ का फंड वापस कंपनी में लाने को कहा गया है। प्रोमोटर्स पर फर्जी कंपनियों के जरिए फंड ट्रांसफर करने का आरोप है। प्रोमोटर्स और सीनियर मैनेजमेंट के बाजार में कामकाज पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
क्लोजिंग भाव तय करने का बदलेगा तरीका, ITM स्टॉक ऑप्शन में भी बदलेंगे नियम
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने क्लोजिंग भाव तय करने का तरीका बदलने का प्रस्ताव दिया है। अब आखिरी आधे घंटे के औसत के बजाए क्लोज-ऑक्शन सेशन के आधार पर क्लोजिंग भाव तय करने पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया गया है। साथ ही स्टॉक ITM ऑप्शन को एक्सपायरी से एक दिन पहले फ्यूचर्स में बदलने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
केनरा बैंक के लिए राहत भरी खबर, AMC और इंश्योरेंस कारोबार में हिस्सा बेचने को मंजूरी
केनरा बैंक के लिए राहत भरी खबर है। RBI ने IPO के जरिए Canara Robeco AMC और Canara HSBC Life में हिस्सा बेचने को मंजूरी दे दी है।
भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, FIIs की कैश और वायदा में बड़ी खरीदारी
RBI मॉनेटरी पॉलिसी के दिन भारतीय बाजारों के लिए मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा में बड़ी खरीदारी देखने को मिली है। नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट 50000 से नीचे आ गए हैं। गिफ्ट निफ्टी में भी हल्की बढ़त है। हालांकि एशिया में नरमी है। कल अमेरिकी बाजारों में भी हल्की कमजोरी रही थी।
RBI MPC मॉनेटरी पॉलिसी का एलान आज
आज सुबह 10 बजे RBI MPC मॉनेटरी पॉलिसी का एलान होगा। इसमें रेपो रेट कट की उम्मीद कम है। लेकिन CRR कटौती का फैसला संभव है। आज बैंकिंग,ऑटो और रियल्टी शेयरों पर खास फोकस रहेगा।
क्रूड प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला टला
OPEC+ ने अगले तीन महीनों के लिए उत्पादन बढ़ाने का फैसला टाल दिया है। 1 जनवरी 2025 से रोजाना 1.8 लाख बैरल सप्लाई बढ़नी थी। इधर तीसरे दिन क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है। यह 73 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी 24 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जो दिन की सपाट से सकारात्मक शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 24,794 के आसपास कारोबार कर रहा था।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। निक्केई में 0.90 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.33 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। हालांकि हैंगसेंग में 0.35 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान का बाजार 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.38 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि शांघाई कंपोजिट 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार
अमेरिकी शेयरों में कल थोड़ी गिरावट आई। लेकिन प्रमुख अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट से पहले वे रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बने रहे। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.55% गिरकर 44,765 पर आ गया, एसएंडपी 500 0.19% गिरकर 6,075 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 0.18% गिरकर 19,700 पर आ गया।
US बॉन्ड यील्ड
शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में ट्रेजरी यील्ड में मामूली बदलाव हुआ। अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 4.17 फीसदी और 2-वर्षीय ट्रेजरी 4.14 फीसदी पर दिख रहा है।
शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर सूचकांक प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। फिलहाल ये 105.79 के स्तर पर दिख रहा है।
फंड एक्शन
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5 दिसंबर को 8,539.91 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,303 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।