Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 27 फरवरी को सपाट या निगेटिव खुलने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी सुस्त चाल के साथ कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में आई बिकवाली के चलते बेंचमार्क इंडेक्स ऊपर से फिसल कर 25 फरवरी को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में सपाट बंद हुए थे। निफ्टी 6 अंक गिरकर 22,547.55 पर बंद हुआ था। जबकि बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई थी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 147.71 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 74,602.12 पर बंद हुआ था। निफ्टी लगातार छठे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था।