Market Today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 10 जनवरी को नकारात्मक नोट पर खुलने की संभावना है। गिफ्टी निफ्टी सुस्त चाल के साथ 23,586.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। भारतीय इक्विटी बाजार ने 9 जनवरी को पिछले सत्र की गिरावट जारी रही। कल FMCG को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच निफ्टी 23,550 से नीचे बंद हुआ। कारोबारी के अंत में सेंसेक्स 528.28 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,620.21 पर और निफ्टी 162.45 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ था।
GIFT निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है। ये दिन की नकारात्मक शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स 23,586.50 पर दिख रहा है।फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 68 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 23,590.50 के स्तर पर दिख रहा है।
एशियाई शेयरों में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल निक्केई में 0.49 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं,स्ट्रेट टाइम्स 1.53 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। हैंगसेंग में भी 0.13 फीसदी की कमजोरी है। ताइवान का बाजार 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कोस्पी में 0.07 फीसदी की बढ़त है। जबकि शांघाई कम्पोजिट में 0.33 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के सम्मान में वॉल स्ट्रीट कल बंद रहा।
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिका का 10-ईयर ट्रेजरी 30 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.67 फीसदी पर आ गया तथा 2-ईयर ट्रेजरी 20 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.25 फीसदी पर आ गया।
शुक्रवार को डॉलर में एक वर्ष से अधिक समय में सबसे लंबी साप्ताहिक बढ़त का सिलसिला जारी रहने की संभावना दिख रही थी। इसका कारण बांड पर बढ़ती आय और अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों में एक और मजबूत बढ़त की उम्मीद है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 109.20 के स्तर पर दिख रहा है।
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अधिकांश एशियाई मुद्राएं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं। साल-दर-साल आधार पर,दक्षिण कोरियाई वोन को छोड़कर,अन्य सभी मुद्राएं लाल निशान में कारोबार कर रही थीं।
विदेशी संस्थागत निवेशक पांचवें दिन भी शुद्ध विक्रेता रहे। इन्होंने 9 जनवरी को 7,170 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत ने इसी दिन 7,639 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।