Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: निफ्टी को 22,111 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद 22,153 और 22,211 के स्तर पर अगले रजिस्टेंस हैं। जबकि निचले स्तर पर इसके लिए 22,001 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके बाद 21,965 और 21,907 के स्तर पर अगले सपोर्ट हैं। पिछले कारोबारी दिन आईटी, बैंक शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में बीएसई सेंसेक्स 759 अंक बढ़कर 73,328 पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 9:13 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : 16 जनवरी के लिए एनएसई की एफएंडओ प्रतिबंध सूची में कुल 15 स्टॉक हैं। एनएसई ने इस लिस्ट में बायोकॉन को नया जोड़ा है

Stock Market News : 16 जनवरी को ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में सेंसेक्स-निफ्टी की भी कमजोर ओपनिंग की उम्मीद दिख रही है। एशियाई बाजार करीब एक फीसदी फिसले हैं। गिफ्ट निफ्टी 50 अंकों की कमजोरी दिखा रहै। US फ्यूचर्स भी 0.50 फीसदी तक गिरे। बता दें कि कल अमेरिकी बाजार मार्टिन लूथर किंग के जन्मदिन पर बंद थे।

पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 15 जनवरी को आईटी, बैंक शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में बीएसई सेंसेक्स 759 अंक बढ़कर 73,328 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी गैप-अप खुलने के बाद 203 अंक उछलकर 22,098 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट का बेंचमार्क इंडेक्स से कमजोर प्रदर्शन जारी रहा। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी और 0.4 फीसदी की हल्की तेजी आई।

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 22,111 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद 22,153 और 22,211 के स्तर पर अगले रजिस्टेंस हैं। जबकि निचले स्तर पर इसके लिए 22,001 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके बाद 21,965 और 21,907 के स्तर पर अगले सपोर्ट हैं।

शेयरखान के जतिन गेडिया के मुताबिक निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 22,350 - 22,500 रुपए पर दिख रहा है। यहां वीकली अपर बोलिंजर बैंड के रूप में रजिस्टेंस दिख रहा। 22,500 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। शॉर्ट टर्म में ये लेवल निफ्टी के लिए रजिस्टेंस का काम कर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें