Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबारी सत्र देखने को मिला। निवेशकों ने तमाम बड़ी कंपनियों के नतीजों के असर को पचा लिया। टेस्ला की सकारात्मक टिप्पणियों ने माइक्रोसॉफ्ट के निराशाजनक पूर्वानुमान को संतुलित करने में मदद की। GIFT निफ्टी में सुस्ती देखी जा रही है, जो दिन की सुस्त शुरुआत का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 9:10 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Cues : विदेशी संस्थागत निवेशक 30 जनवरी को नेट सेलर रहे। उन्होंने इस दिन 4,582.95 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 31 जनवरी को मजबूती के साथ खुलने की संभावना है। आज गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 23,440.5 के आसपास कारोबार कर रहा है। 30 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी रही और निवेशकों ने हाल की गिरावट का फायदा उठाते हुए लगातार तीसरे सत्र में खऱीदारी की। कॉरपोरेट आय की रिपोर्ट मिलीजुली रही। लेकिन शनिवार को यूनियन बजट और अगले सप्ताह होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नीति बैठक से पहले उम्मीदें कायम रहीं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 0.3 फीसदी (226.85 अंक) बढ़कर 76,759.81 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 0.3 फीसदी (86.4 अंक) बढ़कर 23,249.5 पर पहुंच गया।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

GIFT निफ्टी

GIFT निफ्टी की चाल सपाट दिख रही है। ये दिन की सुस्त शुरुआत का संकेत है। गिफ्ट निफ्टी 4.50 अंक यानी 0.02 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 23,429.50 के स्तर पर दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें