Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 31 जनवरी को मजबूती के साथ खुलने की संभावना है। आज गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 23,440.5 के आसपास कारोबार कर रहा है। 30 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी रही और निवेशकों ने हाल की गिरावट का फायदा उठाते हुए लगातार तीसरे सत्र में खऱीदारी की। कॉरपोरेट आय की रिपोर्ट मिलीजुली रही। लेकिन शनिवार को यूनियन बजट और अगले सप्ताह होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नीति बैठक से पहले उम्मीदें कायम रहीं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 0.3 फीसदी (226.85 अंक) बढ़कर 76,759.81 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 0.3 फीसदी (86.4 अंक) बढ़कर 23,249.5 पर पहुंच गया।