Market overview: आज सुबह कुछ देर पहले 25,565 के आसपास कारोबार करने वाले गिफ्ट निफ्टी से संकेत लेते हुए भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आज सकारात्मक शुरुआत हुई है। फिलहाल निफ्टी 65.50 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 25,521.85 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, सेंसेक्स 214.37 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 83,620 के आसपास कारोबार कर रहा है।
