Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today - विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2 जून को लगातार दूसरे सत्र में अपनी बिकवाली जारी रखी और 2,589 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने दसवें दिन अपनी खरीद जारी रखी और उन्होंने उसी दिन 5,313 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
ट्रक ऑपरेटर को डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवाएं देने वाली कंपनी Zinka Logistics में आज करीब 645 करोड़ की ब्लॉक डील हुई है। Quickroutes Intl ने करीब 9% हिस्सेदारी बेची है

Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 3 जून को शुरुआती कारोबारी सत्र में सुस्त नजर आ रहे है। निफ्टी आज हरे निशान में खुला तो लेकिन खुलने को कुछ देर बाद ही लाल निशान में फिसल गया। इस बीच GIFT Nifty भी 6.00 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 24,767.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT Nifty कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। 9.25 के आसपास गिफ्ट निफ्टी 6 अंक यानी 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,767.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।


एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में तेजी है। निक्केई करीब 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 37,573.01 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.08 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि ताइवान का बाजार 0.73 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंगसेंग में 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि शांघाई कंपोजिट 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट में सोमवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला और डॉलर में नरमी आई। वाशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापार तनाव बढ़ गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 35.41 अंक या 0.08% बढ़कर 42,305.48 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 24.25 अंक या 0.41% बढ़कर 5,935.94 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 128.85 अंक या 0.67% बढ़कर 19,242.61 पर पहुंच गया।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2 जून को लगातार दूसरे सत्र में अपनी बिकवाली जारी रखी और 2,589 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने दसवें दिन अपनी खरीद जारी रखी और उन्होंने उसी दिन 5,313 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे।

US एजेंसियों ने अडानी ग्रुप की जांच शुरू की

US में अदानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप पर ईरान से LPG लाने के आरोप हैं। इस पर अमेरिकी एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। अदानी समूह ने आरोपों का खंडन किया है।

ब्रेंट $65 के पार

OPEC+ के उत्पादन बढ़ोतरी जारी रखने के ऐलान के बाद कच्चे तेल में तेजी है। ब्रेंट 65 डॉलर के पार निकल गया है। WTI क्रूड में भी 63 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। US में उत्पादन घटने और ग्लोबल टेंशन से तेजी आई है।

3 हफ्तों की ऊंचाई पर सोना

इंटरनेशनल मार्केट में सोने -चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला। सोना 3 हफ्तों की ऊंचाई पर है। वहीं चांदी 2 महीने की ऊंचाई के करीब पहुंच गी है। COMEX पर सोना 3400 डॉलर के पार निकल गया है। कमजोर डॉलर और ग्लोबल अनिश्चितता से सोने में उछाल आया है।

दो दिन की गिरावट के बाद बाजार में आज फिर लौटी तेजी, 3 जून को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

फंड जुटाएगी ग्रासिम

ग्रासिम के बोर्ड ने 1000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंस बेसिस पर NCDs के जरिये रकम जुटाएगी।

ZINKA LOGISTICS में बड़ी ब्लॉक डील, एप्टस वैल्यू हाउसिंग में भी ब्लॉक डील

ट्रक ऑपरेटर को डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवाएं देने वाली कंपनी Zinka Logistics में आज करीब 645 करोड़ की ब्लॉक डील हुई है। Quickroutes Intl ने करीब 9% हिस्सेदारी बेची है। इस डील में 405 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय की गई है। वहीं APTUS VALUE HOUSING में भी करीब 10% हिस्सेदारी के लिए ब्लॉक डील हुई है। यह सौदा 1495 करोड़ रुपये में हुआ है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।