Stock Market News: 6 यानी आज बाजार के हल्की कमजोरी के साथ खुलने की संभावना दिख रही है क्योंकि एसजीएक्स निफ्टी आज के सत्र में 18697 पर खुलने के बाद 30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे भारत में भी ब्रॉडर मार्केट के कमजोर खुलने के संकेत मिल रहे हैं। उधर एसजीएक्स वायदा मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 18730 के उच्च स्तर को छूता दिखा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 240 अंक की बढ़त के साथ 62787 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 59 अंक बढ़कर 18593 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 18309 पर स्थित अपने 200-डे मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके इसी गति पर बने रहने की उम्मीद है।