Get App

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News:एसजीएक्स निफ्टी मंगलवार को 30 अंकों की गिरावट के साथ भारत में ब्रॉडर इंडेक्सों के हल्की गिरावट के साथ खुलने के संकेत दे रहा है। उधर सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स वायदा 18692 पर दिख रहा है। भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 06, 2023 पर 8:48 AM
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market:06 जून को NSE पर 3 स्टॉक इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स और मणप्पुरम फाइनेंस F&O बैन में हैं

Stock Market News: 6 यानी आज बाजार के हल्की कमजोरी के साथ खुलने की संभावना दिख रही है क्योंकि एसजीएक्स निफ्टी आज के सत्र में 18697 पर खुलने के बाद 30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे भारत में भी ब्रॉडर मार्केट के कमजोर खुलने के संकेत मिल रहे हैं। उधर एसजीएक्स वायदा मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 18730 के उच्च स्तर को छूता दिखा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 240 अंक की बढ़त के साथ 62787 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 59 अंक बढ़कर 18593 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 18309 पर स्थित अपने 200-डे मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके इसी गति पर बने रहने की उम्मीद है।

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18584 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18570 और 18548 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18628 फिर 18641 और 18663 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44074 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44029 और 43955 पर स्थित हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

IKIO लाइटिंग ने IPO से पहले एंकर बुक के जरिए 181.95 करोड़ रुपए जुटाए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें