Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market News:आज भी भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 21 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार की बात करें तो बैंकिंग, फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 289 अंकों की गिरावट के साथ 57925 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 75 अंक गिरकर 17077 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर ट्वीजर टॉप पैटर्न बनाया था। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है
Stock Market: 24 मार्च को NSE पर 3 स्टॉक Hindustan Aeronautics,Biocon और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं
Stock Market News-एसजीएक्स निफ्टी से मिल रहे संकेतों से आज भी भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 21 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार की बात करें तो बैंकिंग, फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 289 अंकों की गिरावट के साथ 57925 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 75 अंक गिरकर 17077 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर ट्वीजर टॉप पैटर्न बनाया था। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है क्योंकि पिछले दो दिनों के कैंडलिस्टिक्स के हाई लगभग समान हैं।
अब निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17048 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17010 और 16949 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17170 फिर 17208 और 17269 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
फरवरी में जापान की महंगाई दर 3.1 फीसदी पर रही
शुक्रवार को आए आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में जापान में महंगाई दर में सालाना आधार पर 3.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, जनवरी में देश में खुदरा महंगाई में सालाना आधार पर 4.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।
आरबीआई 24 मार्च को 5-दिवसीय वैरिएबल रेट रेपो ऑक्शन आयोजित करेगा
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 23 मार्च को कहा है कि वह 75000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए 5-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी (Variable Rate Repo auction) आयोजित करने जा रहा है। ये नीलामी 24 मार्च को सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच होगी। राशि की वापसी 29 मार्च को होगी।
यूएस फेड के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की
बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी गुरुवार को ब्याज दरों में एक बार फिर 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है और कहा है कि बुधवार को आए ऊंचे महंगाई आंकड़ों के बावजूद ब्रिटिश महंगाई दर में तेजी से गिरावट की उम्मीद है।
एसजीएक्स निफ्टी
एसजीएक्स निफ्टी के रुझान से आज भारत में ब्रॉडर मार्केट के लाल निशान में खुलने के संकेत दिख रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 17062 के आसपास कारोबार कर रहा है।
क्रूड 1 फीसदी टूटा
गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 78 सेंट यानी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 75.91 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था। वहीं, WTI क्रूड फ्यूचर्स 94 सेंट यानी 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 69.96 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था।
अमेरिकी बाजार
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने कल आश्वासन दिया की बैंकों में जमा अमेरिकनों के पैसे सुरक्षित रखने के लिए उपाय किए जाएंगे। इस आश्वासन के बाद कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 75.14 अंक या 0.23 फीसदी बढ़कर 32105.25 पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 11.75 अंक या 0.30 फीसदी बढ़कर 3948.72 पर और नैस्डैक कंपोजिट 117.44 अंक या 1.01 फीसदी बढ़कर 11787.40 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार
शुक्रवार को अधिकांश एशिया-पैसिफिक मार्केट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, Topix में 0.46 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.23 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.59 फीसदी गिरावट के साथ करोबार करता दिख रहा है।
FII और DII आंकड़े
23 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 995.01 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1668.85 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
24 मार्च को NSE पर 3 स्टॉक Hindustan Aeronautics,Biocon और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
Accenture ने घटाया अपने सालाना रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान
दिग्गज आईटी कंपनी एक्सेंचर (Accenture) ने सालाना रेवेन्यू और प्रॉफिट के अनुमान को घटा दिया है।एक्सेंचर (Accenture) ने अब अपनी सालाना रेवेन्यू ग्रोथ 8 से 10 फीसदी के बीच रहने का अनुमान जताया है। जबकि इसका पिछला अनुमान 8 से 11 फीसदी का था। साथ ही कंपनी ने तीसरी तिमाही के रेवेन्यू के लिए अपना अनुमान घटाकर 16.1 अरब डॉलर से 16.7 अरब डॉलर के बीच कर दिया है।