Stock Market News: भारतीय बाजार आज तेजी के साथ खुले हैं। फिलहाल निफ्टी 118.80 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 18,615.90 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 444.27 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 62,994.74 के स्तर पर दिख रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 629 अंक बढ़कर 62501 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 178 अंक बढ़कर 18,499 पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 ने अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज 18,143 के ऊपर बना हुआ है।