Get App

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: शुक्रवार को अमेरिकी शेयरों में उछाल आया क्योंकि ट्रेडर्स को उम्मीद थी कि संभावित डिफ़ॉल्ट से बचने के लिए कानूनविद अमेरिकी ऋण सीमा को बढ़ाने के लिए एक समझौते पर पहुंचेंगे। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 328.69 अंक या 1 फीसदी चढ़कर 33,093.34 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.3 फीसदी बढ़कर 4,205.45 पर और नैस्डैक कंपोजिट 2.2 फीसदी बढ़कर 12,975.69 पर बंद हुआ

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 29, 2023 पर 10:02 AM
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market:26 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 350.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1840.98 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Stock Market News: भारतीय बाजार आज तेजी के साथ खुले हैं। फिलहाल निफ्टी 118.80 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 18,615.90 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 444.27 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 62,994.74 के स्तर पर दिख रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 629 अंक बढ़कर 62501 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 178 अंक बढ़कर 18,499 पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 ने अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज 18,143 के ऊपर बना हुआ है।

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18380 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18339 और 18272 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18514 फिर 18555 और 18,622 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

एसजीएक्स निफ्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें