Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market News : पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 316 अंक गिरकर 65512 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी वोलैटिलिटी के बीच 110 अंक गिरकर 19529 पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर माइनर लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। निफ्टी कल 50-डे ईएमए के नीचे बंद हुआ था। पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 19489 पर सपोर्ट मिल सकता है
Stock Market : GIFT निफ्टी 13 अंकों की गिरावट के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए कमजोर संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी वायदा 19454 अंक का हाई बनाने के बाद 19444 अंक पर कारोबार कर रहा है
Stock Market News : सेंसेक्स-निफ्टी के आज 4 अक्टूबर को हल्की गिरावट के साथ खुलने की संभावना दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 10 अंकों की कमजोरी के साथ बाजार के कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 316 अंक गिरकर 65512 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी वोलैटिलिटी के बीच 110 अंक गिरकर 19529 पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर माइनर लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। निफ्टी कल 50-डे ईएमए के नीचे बंद हुआ था।
पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 19489 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19455 और 19400 पर अगले सपोर्ट दिख रहे है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19599 पर पहला रजिस्टेंस है। इसके बाद 19633 और 19687 पर अगले रजिस्टेंस दिख रहे हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी 13 अंकों की गिरावट के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए कमजोर संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी वायदा 19454 अंक का हाई बनाने के बाद 19444 अंक पर कारोबार कर रहा है।
मारुति सुजुकी को 2160 करोड़ रुपये का ड्राफ्ट आयकर असेसमेंट ऑर्डर मिला
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बीएसई को दी गई जानकारी में बताया है कि उसको 3 अक्टूबर को आयकर विभाग से 2159.70 करोड़ रुपये का ड्राफ्ट असेसमेंट ऑर्डर मिला हुआ। इसमें कहा गया है कि ये ड्राफ्ट असेसमेंट ऑर्डर वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए है। बता दें कि जब मूल्यांकन अधिकारी को असेसी (assessee) द्वारा दायर रिटर्न में बताई गई आय या हानि में कोई भिन्नता मिलती है, तो वह असेसी की आपत्ति या स्वीकृति को जानने के लिए एक ड्राफ्ट असेसमेंट ऑर्डर जारी करता है।
सेबी किसी निवेशक की मृत्यु की पुष्टि, रिपोर्टिंग के लिए सेंट्रलाइज्ड सिस्टम शुरू करेगा
मार्केट रेग्यूलेटर सेबी ने किसी निवेशक की मृत्यु की रिपोर्टिंग और सत्यापन के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली शुरू करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य शेयर बाजार में एसेट्स के हस्तांतरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाना है। इस बारे में जारी सर्कुलर 01 जनवरी, 2024 से लागू होगा। सेबी के सर्कुलर उन रजिस्टर्ड ब्रोकर्स को गाइंडेस दिया गया है जिनका 'निवेशकों' या 'खाताधारकों' के साथ सीधा संपर्क होता है। इसमें कहा गया है कि एक बार जब ब्रोकर को किसी निवेशक की मृत्यु के बारे में जानकारी मिल जाती है, तो उसे पहले नोटिफ़ायर से पैन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल करना होगा और प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए कई दूसरे कदम उठाने होंगे।
MPC अक्टूबर नीति में रेपो दर 6.50% पर रख सकती है बरकरार : पोल
10 अर्थशास्त्रियों, बैंकरों और फंड मैनेजरों के बीच करवाए गए मनीकंट्रोल के पोल से पता चला है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) आगामी अक्टूबर मौद्रिक नीति में रेपो दर को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखेगी। आरबीआई के रुख में कड़ाई बरकरार रहेगी। इस पोल में भाग लेने वाले अधिकांश अर्थशास्त्रियों ने कहा, यह अगस्त में रिटेल (सीपीआई) महंगाई में नरमी और स्थिर आर्थिक गतिविधि के कारण दरों और आरबीआई को रुख में कोई बदलाव नहीं होगा।
अबू धाबी स्थित IHC ने अदाणी एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी 5% से ज्यादा की
अदाणी समूह की दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के कुछ दिनों बाद, अबू धाबी स्थित ग्रुप इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) ने 3 अक्टूबर को कहा कि उसने अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 5 फीसगदी से ऊपर बढ़ा दी है। अबू धाबी स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में IHC ने कहा, "यह रणनीतिक हिस्सा बढ़ोतरी AELके ग्लोबल लीडिंग इनक्यूबेशन मॉडल में IHC के विश्वास को दर्शाती है।"
अमेरिकी बाजार
कल अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली थी डाओ जोन्स में 1.3 फीसगी की गिरावट हुई थी। ये मार्च के बाद से इसका सबसे खराब सत्र रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 1.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ। एक समय तो ये जून के बाद के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था। नैस्डैक कंपोजिट भी 1.9 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
यूरोपिटन मार्केट
यूरोपीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। निवेशकों को कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने निराश किया। बेंचमार्क यूरोपियन स्टॉक्स 600 इंडेक्स 1.1 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 14 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.97 फीसदी की गिरावट के साथ 30635 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.36 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.24 फीसदी गिरकर 16250 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 17202.39 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
FII और DII आंकड़े
03 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2034.14 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1361.02 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
04 अक्टूबर को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Indiabulls Housing Finance F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।