Stock Market News : सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत आज 11 सितंबर के हल्की गिरावट के साथ होने के संकेत मिल रहे हैं। GIFT Nifty 10 अंकों की कमजेरी के साथ ब्रॉडर इंडेक्स के सुस्त शुरुआत के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो सेंसेक्स 333 अंक उछलकर 66599 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 93 अंक बढ़कर 19819 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। साथ ही इसमें लगातार छठे दिन हायर हाई और हायर लो बनता दिखा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार ने हाल ही में एक के बाद एक बाधाओं को पार करना शुरू कर दिया है। अब इसके 19865 के मौजूदा रजिस्टेंस से ऊपर जाने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए 19650 पर तत्काल सपोर्ट है। इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड सकारात्मक बना हुआ है।