Market views : भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत हैं। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि वायदा में दूसरे दिन भी कवरिंग देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी है। एशिया भी नरमी है। कल US FED चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ग्रोथ और महंगाई को लेकर चेतावनी के बाद अमेरिकी इंडेक्स गिर गए थे। नैस्डैक सबसे ज्यादा करीब एक परसेंट फिसला था । यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।