Get App

Market Outlook: इस हफ्ते बाजार में तेजी रहेगी या गिरावट, ट्रंप टैरिफ समेत ये 10 बड़े फैक्टर करेंगे तय

Market Outlook: इस हफ्ते बाजार में ट्रेड डील अनिश्चितता, ट्रंप टैरिफ, और महंगाई डेटा के चलते उतार-चढ़ाव रह सकता है। कंपनियों के Q1 नतीजे और FII गतिविधियां अहम भूमिका निभाएंगी। तकनीकी रूप से बाजार अब भी दबाव में है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 11:02 PM
Market Outlook: इस हफ्ते बाजार में तेजी रहेगी या गिरावट, ट्रंप टैरिफ समेत ये 10 बड़े फैक्टर करेंगे तय
अगले हफ्ते बाजार की नजर अमेरिका से आने वाले महंगाई आंकड़ों पर रहेगी।

Market Outlook: 11 जुलाई को समाप्त सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों पर लगातार दूसरे हफ्ते बिकवाली का दबाव रहा। निफ्टी और सेंसेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसकी बड़ी वजह ग्लोबल ट्रेड टेंशन, जून तिमाही के कमजोर नतीजों की शुरुआत और भारत-अमेरिका ट्रेड डील में देरी रही।

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बिकवाली जारी रखी, जिससे बाजार में सेंटीमेंट कमजोर हुआ। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की लगातार खरीदारी, अच्छा मॉनसून, घटती ब्याज दरें और कम होती महंगाई ने बाजार को कुछ हद तक सहारा दिया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च के हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि ट्रेड डील से जुड़ी अनिश्चितता बाजार को कंसोलिडेशन मोड में रख सकती है। निवेशक अब CPI और WPI महंगाई डेटा, Q1 के नतीजों और भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर नजर रखेंगे।

वहीं, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक, Q1FY26 के नतीजों के दौरान निवेशक खासकर मार्जिन गाइडेंस और सेक्टरल ट्रेंड पर बारीकी से नजर रखेंगे। यही फैक्टर बाजार में सेंटीमेंट को दोबारा मजबूत कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें