Get App

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर हुआ बंद; निवेशकों ने एक दिन में ₹54,000 करोड़ कमाए

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 23 जनवरी को तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई सेसेंक्स जहां 319 चढ़कर 60,941.67 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी वापस 18,100 के ऊपर पहुंच गया। मिडकैप इंडेक्स भी आज आधा फीसदी मजबूत हुआ। इस तेजी के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की करीब 54 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई है

Vikrant singhअपडेटेड Jan 23, 2023 पर 9:19 PM
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर हुआ बंद; निवेशकों ने एक दिन में ₹54,000 करोड़ कमाए
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 280.81 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 23 जनवरी को तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) जहां 319.90 अंक या 0.53% चढ़कर 60,941.67 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 90.90 अंक या 0.50% मजबूत होकर 18,118.55 के स्तर पर बंद हुआ। मझोले शेयरों वाला बीएसई मिडकैप इंडेक्स आधा फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि छोटे शेयरों वाले बीएसई स्मॉलकैप में 0.3 फीसदी की गिरावट देखी गई। सेक्टोरेल इंडेक्स की बात करें तो, ऑटो, बैंकिंग, FMCG, और हेल्थकेयर शेयरों के इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। इस तेजी के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की करीब 54 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

निवेशकों ने आज 54 हजार करोड़ कमाए

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार 23 जनवरी को बढ़कर 280.81 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 20 जनवरी को 280.27 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 54 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज 54 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज रही सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में सबसे अधिक 1.289 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके बाद सनफार्मा (Sun Pharma), टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में सबसे अधिक उछाल देखने को मिली और ये करीब 0.56% से लेकर 0.92% की उछाल के साथ बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें