Get App

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निवेशकों को आज ₹1.59 लाख करोड़ का हुआ घाटा

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 236 अंक गिरकर जहां 60,621 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी 0.44% टूटकर 18,100 के स्तर पास बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों को करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

Vikrant singhअपडेटेड Jan 20, 2023 पर 8:13 PM
Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निवेशकों को आज ₹1.59 लाख करोड़ का हुआ घाटा
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 280.24 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार आज फिर बिकवाली मूड में दिखा और कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) जहां 236.66 अंक या 0.39% गिरकर 60,621.77 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 80.20 अंक या 0.44% टूटकर 18,027.65

के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। FMCG, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों के इंडेक्स में भी गिरावट रही। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों को करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

निवेशकों को ₹1.59 लाख करोड़ का घाटा

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार 20 जनवरी को घटकर 280.24 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 19 जनवरी को 281.83 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ आज 1.59 लाख करोड़ रुपये घट गई।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज रही सबसे अधिक तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें