Get App

Stock Markets: मार्केट में लौटी तेजी, लेकिन प्रॉफिट बनाने के लिए इन लेवल्स का रखें खास ध्यान

Stock Markets: 4 जून को मार्केट में तेजी लौट आई। लेकिन, सेंटीमेंट अब भी बहुत स्ट्रॉन्ग नहीं है। ऐसे में इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स को कुछ लेवल का खास ध्यान रखना जरूरी है। जब तक मार्केट की दिशा स्पष्ट नहीं हो जाती है, बड़े ट्रेड में सावधानी बरतने की जरूरत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 9:57 AM
Stock Markets: मार्केट में लौटी तेजी, लेकिन प्रॉफिट बनाने के लिए इन लेवल्स का रखें खास ध्यान
निफ्टी अगर 24,850 के लेवल को पार कर जाता है तो मार्केट में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।

स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत 4 जून को हरे निशान में हुई। हालांकि, बीते कुछ सत्रों में मार्केट पर दबाव दिखा है। 3 जून को निफ्टी और सेंसेक्स में लगातार तीसरे सत्र गिरावट देखने को मिली। बुल्स और बेयर्स की लड़ाई में फिलहाल बेयर्स का पलड़ा भारी दिख रहा है। इसके 3 जून को निफ्टी 24,600 के नीचे बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 650 अंक की गिरावट आई। विदेश से अच्छी खबरें नहीं आ रहीं। इकोनॉमिक ग्रोथ में सुस्ती दिख रही है। उधर जियोपॉलिटिकल टेंशन भी बढ़ रहा है। इन सबका असर मार्केट के सेंटिमेंट पर पड़ रहा है।

FIIs ने की बड़ी बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 3 जून को 2,854 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 5,098 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इस साल (2025) अबतक FIIs 1.27 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं। इधर, DIIs ने इस दौरान 2.86 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

निफ्टी के 24,850 के पार जाने पर आएगी तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें