ईरान-इजरायल के बीच 10 दिनों से जारी लड़ाई से इनवेस्टर्स को मार्केट गिरने का डर सता रहा है। 22 जून को इस लड़ाई में अमेरिका के सीधे तौर पर कूद जाने से मार्केट को लेकर डर और बढ़ गया है। मनीकंट्रोल ने स्थिति को समझने और इनवेस्टर्स की मदद के लिए जूलियस बेयर इंडिया के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर मिलिंद मुछल से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जहां तक ईरान-इजरायल लड़ाई की बात है तो हमें यह देखना होगा कि यह लड़ाई किस तरह का रूप ले रही है। दूसरा, यह लड़ाई कितने दिनों तक जारी रहती है और सप्लाई चेन पर इसका क्या असर पड़ता है। खासकर स्ट्रेट ऑफ होर्मुज की स्थिति क्या रहती है।