स्टॉक मार्केट में जुलाई में आई गिरावट का असर सिर्फ रिटेल इनवेस्टर्स पर नहीं पड़ा है। म्यूचुअल फंडों ने भी पिछले महीने इनवेस्टमेंट में सावधानी बरती। इसका पता म्यूचुअअल फंडों के कैश पोजीशन से चलता है। इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों (एक्टिव) का कैश रिजर्व जुलाई में बढ़कर 1.58 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। जून में यह 1.55 लाख करोड़ रुपये था। यह जानकारी एसीई इक्विटीज के डेटा से मिली है।