Get App

Stock Markets: म्यूचुअल फंड भी निवेश में बरत रहे सावधानी, जानिए जुलाई में उनके पास कितना कैश था

जुलाई में स्टॉक मार्केट्स में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसका असर मार्केट के सेटिमेंट पर पड़ा। पिछले महीने सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई। स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों में भी कमजोरी देखने को मिली

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 9:43 AM
Stock Markets: म्यूचुअल फंड भी निवेश में बरत रहे सावधानी, जानिए जुलाई में उनके पास कितना कैश था
इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों (एक्टिव) का कैश रिजर्व जुलाई में बढ़कर 1.58 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

स्टॉक मार्केट में जुलाई में आई गिरावट का असर सिर्फ रिटेल इनवेस्टर्स पर नहीं पड़ा है। म्यूचुअल फंडों ने भी पिछले महीने इनवेस्टमेंट में सावधानी बरती। इसका पता म्यूचुअअल फंडों के कैश पोजीशन से चलता है। इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों (एक्टिव) का कैश रिजर्व जुलाई में बढ़कर 1.58 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। जून में यह 1.55 लाख करोड़ रुपये था। यह जानकारी एसीई इक्विटीज के डेटा से मिली है।

बाजार में अनिश्चितता हो सकती है वजह

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में अनिश्चितता को देखते हुए Mutual Funds ने अपने पास ज्यादा कैश रखा होगा। लेकिन, इस स्ट्रेटेजी में रिस्क है। निवेश में सावधानी बरतने की वजह हाई वैल्यूएशन हो सकती है। छोटी-बड़ी हर तरह की कंपनियों के शेयरों की वैल्यूएशन उनके हिस्टोरिकल एवरेज के मुकाबले ज्यादा है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट श्रीराम बीकेआर ने बताया कि फंड्स ऐलोकेशन का फैसला अर्निंग्स ग्रोथ और बिजनेस के प्रदर्शन के आधार पर ले रहे हैं।

जुलाई से पहले म्यूचुअल फंडों का कैश पोजीशन घटा था

सब समाचार

+ और भी पढ़ें