Get App

Stock Markets: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स फिर 77000 के पार, निवेशकों ने ₹2.76 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 16 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। सेंसेक्स ने जहां 309 अंक चढ़कर एक बार फिर 77,000 के स्तर को पार कर लिया। वहीं निफ्टी भी 23,400 के ऊपर बंद हुआ। आखिरी घंटे में हुई तेज खरीदारी से दोनों इंडेक्स को हरे निशान में बंद होने में मदद मिली। इसके साथ ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू भी आज करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई

Vikrant singhअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 4:13 PM
Stock Markets: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स फिर 77000 के पार, निवेशकों ने ₹2.76 लाख करोड़ कमाए
Share Market Update: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 415 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 16 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। सेंसेक्स ने जहां 309 अंक चढ़कर एक बार फिर 77,000 के स्तर को पार कर लिया। वहीं निफ्टी भी 23,400 के ऊपर बंद हुआ। आखिरी घंटे में हुई तेज खरीदारी से दोनों इंडेक्स को हरे निशान में बंद होने में मदद मिली। इसके साथ ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू भी आज करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, टेलीकॉम और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लगभग 1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 77,044.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 108.65 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 23,437.20 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹2.76 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16 अप्रैल को बढ़कर 415 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 15 अप्रैल को 412.24 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें