Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 17 जून को गिरावट के साथ बंद हुए। इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों के मन में चिंता बढ़ा दी, जिससे बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 212.85 अंक यानी 0.26% टूटकर 81,583.30 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 93.10 अंक या 0.37% फिसलकर 24,853.40 के स्तर पर आ गया। आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में देखने को मिली। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वह घोषणा रही जिसमें उन्होंने जल्द ही फार्मा इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने की बात कही। इसके अलावा मेटल, बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स भी आधे फीसदी से ज्यादा टूटे।