Get App

Share Market Today: शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 213 अंक टूटा, निवेशकों के ₹2.73 लाख करोड़ स्वाहा

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 17 जून को गिरावट के साथ बंद हुए। इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों के मन में चिंता बढ़ा दी, जिससे बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 212.85 अंक यानी 0.26% टूटकर 81,583.30 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 93.10 अंक या 0.37% फिसलकर 24,853.40 के स्तर पर आ गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 4:14 PM
Share Market Today: शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 213 अंक टूटा, निवेशकों के ₹2.73 लाख करोड़ स्वाहा
Share Market Today: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 447.79 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 17 जून को गिरावट के साथ बंद हुए। इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों के मन में चिंता बढ़ा दी, जिससे बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 212.85 अंक यानी 0.26% टूटकर 81,583.30 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 93.10 अंक या 0.37% फिसलकर 24,853.40 के स्तर पर आ गया। आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में देखने को मिली। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वह घोषणा रही जिसमें उन्होंने जल्द ही फार्मा इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने की बात कही। इसके अलावा मेटल, बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स भी आधे फीसदी से ज्यादा टूटे।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स दोनों करीब 0.7% तक गिरकर बंद हुए। एनालिस्ट्स का मानना है कि जब तक पश्चिम एशिया में हालात शांत नहीं होते, बाजार में यह कमजोरी बनी रह सकती है। वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों का भी निवेशक इंतजार कर रहे हैं, जिससे आगे की दिशा तय होगी।

निवेशकों के ₹2.73 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 17 जून को घटकर 447.79 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 16 जून को 450.52 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.73 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.73 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें