Get App

Stock Picks : बजट के बाद निफ्टी पकड़ेगा 27000 की चाल, 2025 में अनगिनत स्टॉक देंगे 70-80% रिटर्न - सुशील केडिया

सुशील ने कहा कि बाजार में इस समय चुनिंदा शेयरों में नोट बरसने की तैयारी नजर आ रही है। वोडाफोन आइडिया में SL के साथ तेजी का दांव लगा सकते हैं। सुशील ने आगे कहा कि आईटी को छोड़ कर आगे सभी सेक्टरों में तेजी आएगी। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर आप मेरे सिर पर तमंचा भी रख दें तो मैं 2025 में आईटी को खरीदने में हिचकिचाऊंगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 7:45 PM
Stock Picks : बजट के बाद निफ्टी पकड़ेगा 27000 की चाल, 2025 में अनगिनत स्टॉक देंगे 70-80% रिटर्न - सुशील केडिया
सुशील केडिया का कहना है कि बड़े बैंक और छोटे बैंकों में तेजी कर सकते हैं। IT को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर में तेजी बढ़ सकती है

Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि बजट के पहले निफ्टी की रेंज 23700 से लेकर 22700 तक हो सकती है। एक बार हम पहले 23700 की तरफ जाते दिख सकते हैं। उसके बाद 22700 तक की गिरावट भी संभव है। सुशील ने आगे कहा कि निफ्टी के 22700 तक गिरने के बावजूद वे निफ्टी में 27000 के अपने टारगेट को छोड़ेंगे नहीं।

 बैंक निफ्टी में जितनी गिरावट होनी थी वह हो चुकी

बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी में जितनी गिरावट होनी थी वह हो चुकी है। इसमें नया लो बनने की आशंका नहीं है। बैंक निफ्टी 50500 तक वापसी कर सकता है। ये निफ्टी और बैंक निफ्टी की शॉर्ट टर्म की चाल है। लेकिन बजट के बाद निफ्टी 27000 की ओर बढ़ता दिख सकता है। हालांकि 25000 का स्तर पार करने पर हम 27000 पर बात करेंगे।

बाजार में इस समय चुनिंदा शेयरों में नोट बरसने की तैयारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें