Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि बजट के पहले निफ्टी की रेंज 23700 से लेकर 22700 तक हो सकती है। एक बार हम पहले 23700 की तरफ जाते दिख सकते हैं। उसके बाद 22700 तक की गिरावट भी संभव है। सुशील ने आगे कहा कि निफ्टी के 22700 तक गिरने के बावजूद वे निफ्टी में 27000 के अपने टारगेट को छोड़ेंगे नहीं।
