Stock Radar: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और मिडिल ईस्ट में टेंशन की वजह से मार्केट संभल नहीं पा रहा है। तेजी आते ही बेयर्स हावी हो जा रहे हैं। निफ्टी 50 सोमवार को 1.27% फीसदी की गिरावट के साथ 23,995.35 और सेंसेक्स 1.18% फीसदी की फिसलन के साथ 78,782.24 पर बंद हुआ था। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। फिलहाल इस हाई से दोनों 8-8 फीसदी से नीचे हैं। अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं यानी कि मार्केट बढ़त के साथ खुल सकता है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे सोमवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
