Get App

Stock Radar: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, एक तो आया सेबी के रडार पर

Stock Radar: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और मिडिल ईस्ट में टेंशन की वजह से मार्केट संभल नहीं पा रहा है। तेजी आते ही बेयर्स हावी हो जा रहे हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे सोमवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 8:04 AM
Stock Radar: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, एक तो आया सेबी के रडार पर
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाइटन, गेल इंडिया, पीबी फिनटेक, ऑयल इंडिया और बर्जर पेंट्स समेत कुछ कंपनियां आज सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

Stock Radar: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और मिडिल ईस्ट में टेंशन की वजह से मार्केट संभल नहीं पा रहा है। तेजी आते ही बेयर्स हावी हो जा रहे हैं। निफ्टी 50 सोमवार को 1.27% फीसदी की गिरावट के साथ 23,995.35 और सेंसेक्स 1.18% फीसदी की फिसलन के साथ 78,782.24 पर बंद हुआ था। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। फिलहाल इस हाई से दोनों 8-8 फीसदी से नीचे हैं। अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं यानी कि मार्केट बढ़त के साथ खुल सकता है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे सोमवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाइटन, गेल इंडिया, पीबी फिनटेक, ऑयल इंडिया, बर्जर पेंट्स, ईक्लर्क्स सर्विसेज, मणप्पुरम फाइनेंस, मैनकाइंड फार्मा, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, एप्टुस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस, सीसीएल प्रोडक्ट्स, फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स, जेके टायर, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, रेमंड लाइफस्टाइल, एसजेवीएन, सुंदरम फास्टनर्स, टिमकेन इंडिया, त्रिवेणी इंजीनियरिंग, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज और वंडरला हॉलीडेज आज सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

इन कंपनियों के आ चुके हैं नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें