Stock Radar: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच आज मंथली निफ्टी एक्सपायरी के दिन घरेलू इक्विटी मार्केट में सुस्त शुरुआत हो सकती है। गिफ्ट निटी से ग्रीन सिग्नल मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 27 सितंबर को सेंसेक्स 0.29 फीसदी चढ़कर 80,234.08 और निफ्टी 0.33 फीसदी उछलकर 24,274.90 पर बंद हुआ। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था यानी कि अभी ये 6-6 फीसदी से अधिक नीचे हैं। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज इन शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने जीएसटी अपीलेट अथॉरिटी, तमिलनाडु के पास एक अपील दायर की है। इसमें वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ₹104 करोड़ की जीएसटी, ₹45 लाख का ब्याज और ₹11 करोड़ का जुर्माना वसूलने के आदेश के खिलाफ अपील की गई है।
इंटीग्रेटेड प्रोटीन ने पब्लिक कैटेगरी में एक नॉन-प्रमोटर एंटिटी को प्रिफरेंशियल बेसिस पर 2 करोड़ कंवर्टिबल इक्विटी वारंट जारी किए है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी अदाणी सौरी उर्जा (KA) लिमिटेड ने 27 नवम्बर 2024 को पूर्ण मालिकना हक वाली दो सब्सिडियरीज अदाणी हाइड्रो एनर्जी टू लिमिटेड और अदाणी हाइड्रो एनर्जी थ्री लिमिटेड की स्थापना की है।
केईसी इंटरनेशनल को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से 765 kV ट्रांसमिशन लाइनों और GIS सबस्टेशन्स के डिजाइन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए ₹1,704 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।
आयरनवुड एजुकेशन 2 दिसम्बर को एक मीटिंग में प्रिफरेंशियल इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट या अन्य तरीकों से पैसे जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लेगी।
Manaksia Coated Metals and Industries
मानक्सिया कोटेड मेटल्स और इंडस्ट्रीज 2 दिसम्बर को एक बैठक करेगी जिसमें प्रिफरेंशियस इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट या अन्य तरीकों से पैसे जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा।
Hathway Cables and Datacom
हाथवे केबल्स एंड डेटाकॉम ने अपनी सहायक कंपनी हाथवे केबल एमसीएन नांदेड़ प्राइवेट लिमिटेड के शेष 61.15 प्रतिशत इक्विटी हिस्से को खरीद लिया।
वारी रीन्यूएबल्स को एक टर्म शीट मिला है, जिसके तहत यह एक ग्राउंड-माउंटेड सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए EPC कार्यों को पूरी करेगी, जिसकी DC क्षमता 2012.47 MWp है।
बिनु सोमन को बैंक का चीफ विजिलेंस ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 14 दिसम्बर से तीन साल की अवधि के लिए होगा।
कैनरा बैंक ने हेमंत बुच को बैंक का शेयरहोल्डर डायरेक्टर नियुक्त किया है।