Stock Radar: LIC और Yes Bank समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्रा-डे में मिलेगा फटाफट कमाने के मौका

Stock Radar: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच आज मंथली निफ्टी एक्सपायरी के दिन घरेलू इक्विटी मार्केट में सुस्त शुरुआत हो सकती है। गिफ्ट निटी से ग्रीन सिग्नल मिल रहे हैं। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज इन शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 27 सितंबर को सेंसेक्स 0.29 फीसदी चढ़कर 80,234.08 और निफ्टी 0.33 फीसदी उछलकर 24,274.90 पर बंद हुआ।

Stock Radar: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच आज मंथली निफ्टी एक्सपायरी के दिन घरेलू इक्विटी मार्केट में सुस्त शुरुआत हो सकती है। गिफ्ट निटी से ग्रीन सिग्नल मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 27 सितंबर को सेंसेक्स 0.29 फीसदी चढ़कर 80,234.08 और निफ्टी 0.33 फीसदी उछलकर 24,274.90 पर बंद हुआ। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था यानी कि अभी ये 6-6 फीसदी से अधिक नीचे हैं। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज इन शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

LIC

देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने जीएसटी अपीलेट अथॉरिटी, तमिलनाडु के पास एक अपील दायर की है। इसमें वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ₹104 करोड़ की जीएसटी, ₹45 लाख का ब्याज और ₹11 करोड़ का जुर्माना वसूलने के आदेश के खिलाफ अपील की गई है।


Integrated Proteins

इंटीग्रेटेड प्रोटीन ने पब्लिक कैटेगरी में एक नॉन-प्रमोटर एंटिटी को प्रिफरेंशियल बेसिस पर 2 करोड़ कंवर्टिबल इक्विटी वारंट जारी किए है।

Adani Green Energy

अदाणी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी अदाणी सौरी उर्जा (KA) लिमिटेड ने 27 नवम्बर 2024 को पूर्ण मालिकना हक वाली दो सब्सिडियरीज अदाणी हाइड्रो एनर्जी टू लिमिटेड और अदाणी हाइड्रो एनर्जी थ्री लिमिटेड की स्थापना की है।

KEC International

केईसी इंटरनेशनल को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से 765 kV ट्रांसमिशन लाइनों और GIS सबस्टेशन्स के डिजाइन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए ₹1,704 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।

Ironwood Education

आयरनवुड एजुकेशन 2 दिसम्बर को एक मीटिंग में प्रिफरेंशियल इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट या अन्य तरीकों से पैसे जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लेगी।

Manaksia Coated Metals and Industries

मानक्सिया कोटेड मेटल्स और इंडस्ट्रीज 2 दिसम्बर को एक बैठक करेगी जिसमें प्रिफरेंशियस इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट या अन्य तरीकों से पैसे जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा।

Hathway Cables and Datacom

हाथवे केबल्स एंड डेटाकॉम ने अपनी सहायक कंपनी हाथवे केबल एमसीएन नांदेड़ प्राइवेट लिमिटेड के शेष 61.15 प्रतिशत इक्विटी हिस्से को खरीद लिया।

Waree Renewables

वारी रीन्यूएबल्स को एक टर्म शीट मिला है, जिसके तहत यह एक ग्राउंड-माउंटेड सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए EPC कार्यों को पूरी करेगी, जिसकी DC क्षमता 2012.47 MWp है।

Yes Bank

बिनु सोमन को बैंक का चीफ विजिलेंस ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 14 दिसम्बर से तीन साल की अवधि के लिए होगा।

Canara Bank

कैनरा बैंक ने हेमंत बुच को बैंक का शेयरहोल्डर डायरेक्टर नियुक्त किया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 28, 2024 8:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।