Stock Radar: पिछले कारोबारी हफ्ते पांच दिनों में 2 फीसदी की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते की ग्रीन शुरुआत हुई और Nifty 50 दो कारोबारी दिनों में 1 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से यह करीब 7 फीसदी डाउनसाइड है। निफ्टी 50 सोमवार को 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,466.85 और सेंसेक्स 0.45% फीसदी की तेजी के साथ 80,369.03 पर बंद हुआ था। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।
