Get App

Stock Radar: Maruti और Marico समेत इन शेयरों से बनेगा पैसा, बोनस से लेकर डिविडेंड के ये ऐलान भर देंगे झोली

Stock Radar: पिछले कारोबारी हफ्ते पांच दिनों में 2 फीसदी की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते की ग्रीन शुरुआत हुई और Nifty 50 दो कारोबारी दिनों में 1 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है। आज अमेरिकी मार्केट से सपोर्ट मिल रहा है और एशियाई मार्केट में मिला-जुला रुझान है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे पिछले आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 8:04 AM
Stock Radar: Maruti और Marico समेत इन शेयरों से बनेगा पैसा, बोनस से लेकर डिविडेंड के ये ऐलान भर देंगे झोली
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), टाटा पावर, डाबर इंडिया, बायोकॉन, आदित्य बिड़ला कैपिटल और, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज समेत कई कंपनियां आज सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।

Stock Radar: पिछले कारोबारी हफ्ते पांच दिनों में 2 फीसदी की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते की ग्रीन शुरुआत हुई और Nifty 50 दो कारोबारी दिनों में 1 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से यह करीब 7 फीसदी डाउनसाइड है। निफ्टी 50 सोमवार को 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,466.85 और सेंसेक्स 0.45% फीसदी की तेजी के साथ 80,369.03 पर बंद हुआ था। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।

अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से फ्लैट ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि अमेरिकी मार्केट से सपोर्ट मिल रहा है और एशियाई मार्केट में मिला-जुला रुझान है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे पिछले आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), टाटा पावर, डाबर इंडिया, बायोकॉन, आदित्य बिड़ला कैपिटल, 3i इंफोटेक, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज, एआईए इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव एक्सल्स, डीसीएम श्रीराम, ग्राइंडवेल नॉर्टन, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, केआरएन हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, पैसालो डिजिटल, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर, प्रोटियन ईगॉव टेक्नोलॉजीज, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, और टीटीके प्रेस्टिज आज सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें