Stocks To Watch: BlackBuck और Biocon समेत इन शेयरों से कमाने का मौका, इंट्रा-डे में बनेगा फटाफट तगड़ा पैसा
Stocks to Watch: शुक्रवार को बुलिश ने मार्केट पर जो पकड़ बनाई थी, वह कायम रहेगी या एक बार फिर बेयर्स हावी होंगे, इस पर निगाहें रहेगी। एक कारोबारी दिन पहले यानी शुक्रवार को इंट्रा-डे के निचले स्तर से सेंसेक्स 2,131.1 प्वाइंट और निफ्टी 611.5 प्वाइंट रिकवर हुआ था। फिलहाल ये रिकॉर्ड हाई से करीब 5.75 फीसदी डाउनसाइड हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 843.16 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 82,133.12 पर और निफ्टी 219.60 पॉइंट्स के उछाल के साथ 24768.30 पर बंद हुआ था।
Stocks To Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में आज सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी शुक्रवार 13 दिसंबर को काफी तेज उठा-पटक दिखी थी। शुक्रवार को इंट्रा-डे में एक बार सेंसेक्स 1200 पॉइंट से अधिक टूट गया था। निफ्टी भी फिसलकर 24200 के नीचे आ गया था। फिर मार्केट ने शानदार वापसी की और दिन के आखिरी में सेंसेक्स 843.16 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 82,133.12 पर और निफ्टी 219.60 पॉइंट्स के उछाल के साथ 24768.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
तिमाही नतीजे
Zinka Logistics Solutions-BlackBuck
हाल ही में लिस्ट हुई ब्लैकबक की पैरेंट कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का कंसालिडेटेड घाटा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 39.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 308.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 55.9 फीसदी उछलकर 987.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक्सपेश्नल लॉस जीरो से उछलकर 320.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Reliance Industries
रिलायंस ने ₹1,628.03 करोड़ में नवी मुंबई IIA (NMIIA) में 74% हिस्सेदारी खरीद ली है। शेष 26% हिस्सेदारी सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र (CIDCO) के पास है।
GMM Pfaudler
बोर्ड ने अलेक्जेंडर पोएम्पनर को 7 फरवरी 2025 से ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है। वहीं बोर्ड ने हैदराबाद स्थित मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी को बंद करने को मंजूरी दी है।
GE Power India
जीई पावर इंडिया को एमपी पावर जनरेटिंग से ₹18.27 करोड़ की खरीदारी का ऑर्डर मिला है। इसमें संजय गांधी पावर स्टेशन के लिए बॉयलर पार्ट्स की सप्लाई शामिल है।
63 Moons Technologies
कंपनी के बोर्ड ने एनएसईएल इंवेस्टर्स फोरम (NIF) के प्रस्तावित 1950 करोड़ रुपये के वन टाइम सेटलमेंट को मंजूरी दी है।
Afcons Infrastructure
एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी से ₹1,006.74 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। इसके तहत भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक एलिवेटेड वॉयाडक्ट और 13 एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन का डिजाइन और निर्माण शामिल है।
Godrej Agrovet
गुजरात सरकार ने गोदरेज एग्रोवेट को तीन जिलों- वडोदरा, सूरत, और तापी में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल्स- ऑयल पाम (NMEO-OP) के तहत ताड़ की खेती के लिए जमीनें दी हैं।
Biocon
बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने ऐलान किया है कि यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी की कमेटी फॉर मेडिसिनल प्रोडक्ट्स फॉर ह्यूमन यूज (CHMP) ने YESINTEK (एक उस्टेकिनुमाब बायोसिमिलर) को मंजूरी देने के लिए सकारात्मक राय दी है। YESINTEK का उपयोग प्लाक सोरायसिस, सोरियाटिक आर्थराइटिस और क्रोन के इलाज में किया जाता है।
Aurobindo Pharma
अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी क्यूराटेक बायोलॉजिक्स ने घोषणा की कि यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (EMA) के मेडिसिन प्रोडक्ट्स कमेटी (CHMP) ने Zefylti (BP13, एक फिलगास्टिम बायोसिमिलर) को लेकर सकारात्मक राय दी है। Zefylti का इस्तेमाल न्यूट्रोपेनिया और पेरिफेरल प्रोजेनिटर सेल्स (PBPCs) के मूवमेंट के इलाज के लिए किया जाता है।
JSW Energy
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) के पास महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्कॉम कंपनी (MSEDC) से बकाए बिलों की रिकवरी के लिए याचिका दायर की है। MSEDC ने भी इस याचिका के खिलाफ MERC के पास याचिका दायर की है।
Bharat Forge
भारत फोर्ज की सब्सिडियरी कालयानी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स ने इटली की Edgelab SpA के साथ 25% हिस्सेदारी के लिए 25 लाख यूरो का एक कोर्नरस्टोन निवेश समझौता किया है।
JK Paper
जेके पेपर की तीन सब्सिडियरीज- होरिजोन पैक्स, सिक्योरिपैक्स पैकेजिंग और जेकेपीएल यूटिलिटीज पैकेजिंग सॉल्यूशंस का जेके पेपर में विलय होगा। इसके अलावा बोर्ड ने राधेश्याम वेलपैक में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने को भी मंजूरी दी है।
Jaiprakash Power Ventures
आंध्र प्रदेश की हाईकोर्ट ने जयप्रकाश पावर वेंचर्स के खिलाफ डिपार्टमेंट ऑफ माइन्स एंड जियोलॉजी की तरफ से ₹1,334 करोड़ की मांग पर रोक लगा दी है।
Max Financial Services
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज का नाम बदलकर एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस करने के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने मंजूरी दे दी है।
Lupin
लुपिन ने Boehringer Ingelheim International GmbH से डायबिटीज के इलाज से जुड़े तीन ट्रेडमार्क- GIBTULIO, GIBTULIO MET, और AJADUO खरीद लिए हैं।
Premier Explosives
प्रीमियर एक्सप्लोसोव्स ने NIBE ऑर्डनेंस एंड मरीटाइम की सहायक कंपनी ग्लोबल म्यूनिशन के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए एक MOU पर साइन किया है। यह ज्वाइंट वेंचर डिफेंस और एरोस्पेस प्रोडक्ट्स बनाएगी। इसमें ग्लोबल म्यूनिशन की 51 फीसदी और प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
Navin Fluorine International
नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के स्पेशल्टी बिजनेस के सीईओ अमृत सिंह ने इस्तीफा दे दिया है जो 10 फरवरी 2025 से प्रभावी होगा। उनके बाद एमडी नितिन जी कुलकर्णी यह काम संभालेंगे। आर जानकीरमन ने भी चीफ सप्लाई चेन ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है जो 31 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगा।
Aeroflex Industries
एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने ₹400 करोड़ के क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) को मंजूरी दी है।
Hero Motocorp
हीरो मोटोकॉर्प 2024-25 से तीन सत्रों के लिए हॉकी इंडिया लीग की टाइटल स्पॉन्सर बन गई है।
PVR INOX
पीवीआर आईनॉक्स ने उत्तराखंड के देहरादून में 6-स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स खोला है।
बोनस और स्प्लिट की एक्स-डेट
आज स्काई गोल्ड के बोनस इश्यू और पीसी ज्वैलर्स के स्प्लिट की एक्स-डेट है।
F&O Ban
मणप्पुरम फाइनेंस, सेल, ग्रेन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, पीवीआर आईनॉक्स, आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।