Stock Radar: दो लिस्टिंग, Wipro समेत इन कंपनियों में बड़ी हलचल, इंट्रा-डे में बनेगा तगड़ा पैसा

Stock Radar: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में कारोबार की सुस्त शुरुआत हो सकती है। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में 2 फीसदी से अधिक रिकवरी हुई। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज दो एसएमई की लिस्टिंग्स है तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है

अपडेटेड Dec 04, 2024 पर 8:11 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार को बढ़त के साथ सेंसेक्स 80,845.75 और निफ्टी 24,457.15 पर बंद हुआ।

Stock Radar: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में कारोबार की सुस्त शुरुआत हो सकती है। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में 2 फीसदी से अधिक रिकवरी हुई। एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार को बढ़त के साथ सेंसेक्स 80,845.75 और निफ्टी 24,457.15 पर बंद हुआ। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये करीब 7 फीसदी नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज दो एसएमई की लिस्टिंग्स है तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Wipro

टेक्नोलॉजी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी विप्रो ने सिक्योर एक्सेस सर्विस एज (SASE) कंपनी नेटस्कोप के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत वैश्विक कंपनियों को साइबर सुरक्षा ऑप्टिमाइजेशन एडवायजरी सर्विसेज दी जाएंगी।


Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)

ओएनजीसी को ओएनजीसी पेट्रो एडिशन्स (OPaL) ने राइट्स इश्यू के जरिए ₹10 भाव पर 490.62 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं। इसके बाद OPaL में ओएनजीसी की हिस्सेदारी 1.12% बढ़कर 95.69% हो गई।

Rail Vikas Nigam Limited (RVNL)

आरवीएनएल को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 186.76 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत ईस्ट सेंट्रल रेलवे के धनबाद डिविजन के गोमोह-पटरतू सेक्शन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1X25 सेo 2X25 KV AT फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करना है।

Indian Energy Exchange (IEX)

आईईएक्स ने नवम्बर में 9,689 मिलियन यूनिट (MU) यानी 968.9 लाख यूनिट बिजली की ट्रेडिंग की जो सालाना आधार पर 15.7% अधिक है। बिजली की मांग में बढ़ोतरी के बावजूद नवंबर में डे-एहेड मार्केट (DAM) में मार्केट क्लियरिंग प्राइस सालाना आधार पर 17.3 फीसदी गिरकर 3.30 रुपये प्रति यूनिट और रियल-टाइम मार्केट (RTM) में 13.4% घटकर 3.46 रुपये प्रति यूनिट पर आ गई। DAM का वॉल्यूम सालाना आधार पर 9.8% बढ़कर 5,651 MU और RTM का वॉल्यूम 28% बढ़कर 3,019 MU हो गया।

EPACK Durable

स्पेशल इंटेलिजेंस एंड इंवेस्टिगेशन ब्रांच (SIIB) ने 2 दिसंबर को राजस्थान के भिवाड़ी में स्थित ईपैक ड्यूरबल के मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी में तलाशी ली। उसी दिन जांच पूरी हो गई और कोई दस्तावेज या सामान जब्त नहीं हुआ।

Nitiraj Engineers

नितिराज इंजीनियर्स को विमान नियामक डीजीसीए ने ड्रोन रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेश (RPTO) के रूप में मंजूरी दी है।

Kore Digital

कोरे डिजिटल के बोर्ड ने एक शेयर पर दो बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है।

Kaynes Technology India

कीन्स टेक्नोलॉजी इंडिया की सब्सिडियरी कीन्स सिंगापुर ने ऑस्ट्रिया की सेंसोनिक ऑस्ट्रिया में 54% हिस्सेदारी खरीद ली है।

Hero MotoCorp

हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो वर्ल्ड चैलेंज के अपने टाइटल स्पांसरशिप को वर्ष 2030 तक बढ़ा दिया है। टाइगर वुड्स हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक कॉर्पोरेट साझेदार बने रहेंगे।

Reliance Power

सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने रिलायंस पावर के खिलाफ जारी की गई प्रतिबंध नोटिस को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। अब रिलायंस पावर और उसकी सहायक कंपनियां (रिलायंस NU BESS को छोड़कर) सेकी के सभी टेंडर्स में हिस्सा ले सकेंगी।

PTC India

PTC इंडिया के बोर्ड ने मिनी इपे (Mini Ipe) को कंपनी का एडीशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है और उन्हें तीन वर्षों के लिए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नामित किया है, जो 7 दिसंबर से प्रभावी होगा। मिनी इपे एलआईसी की एमडी रह चुकी हैं।

HG Infra Engineering

HG इंफ्राएंजीनियरिंग ने 3 दिसंबर को बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी HG बनासकांठा BESS सेटअप की है।

Thyrocare Technologies

थाइरोकेयर टेक्नोलॉजीज ने 50:50 ज्वाइंट वेंचर थाइरोकेयर लैबोरेटरीज (तंजानिया) में 1 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 84,90,000 रुपये) का एक और इक्विटी निवेश किया है।

Wonderla Holidays

वंडरला हॉलिडेज का क्यूआईपी इश्यू 3 दिसंबर को खुल गया। इसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 829.74 रुपये है।

Max Healthcare Institute

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने सब्सिडियरी जयपी हेल्थकेयर को एक लॉन्ग टर्म लोन के लिए एक्सिस बैंक को 1,000 करोड़ रुपये की एक कॉरपोरेट गारंटी जारी की है।

बल्क डील्स

Deepak Nitrite

मोतिलाल ओसवाल मिडकैप 30 फंड ने 201.6 करोड़ रुपये में दीपक नाइट्राइट में 0.55% हिस्सेदारी प्रति शेयर 2,653.22 रुपये के औसत भाव पर बेच दी।

Indegene

सीए डॉन इन्वेस्टमेंट्स ने 636.2 करोड़ रुपये में इंडीजीन में 4.3% हिस्सेदारी प्रति शेयर 619.82 रुपये के औसत भाव पर बेच दी।

Medi Assist Healthcare Services

स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड ने 92.6 करोड़ रुपये में इंडीजीन में 2.2% हिस्सेदारी प्रति शेयर 588 रुपये के औसत भाव पर बेच दी।

Responsive Industries

विदेशी निवेशक ब्रेन्जेट ने रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज में 63.64 करोड़ रुपये में 0.93% हिस्सेदारी प्रति शेयर 254.59 रुपये के औसत भाव पर बेच दी।

TBO Tek

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, SBI म्यूचुअल फंड, और AXIS म्यूचुअल फंड ने टीबीओ टेक में 408.8 करोड़ रुपये में 2.56% हिस्सेदारी को प्रति शेयर 1,465 रुपये के औसत भाव पर खरीद लिया। वहीं ऑगस्टा TBO (सिंगापुर) Pte और TBO कोरिया होल्डिंग्स ने 934.7 करोड़ रुपये में कंपनी में 5.87% हिस्सेदारी इसी शेयर भाव पर बेच दिया।

Zen Technologies

प्रमोटर्स किशोर दत्त अटलुरी और अशोक अटलुरी ने जेन टेक में 2.2% हिस्सेदारी को 360.1 करोड़ रुपये में बेच दिया, जबकि मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 1.23% हिस्सेदारी को प्रति शेयर 1,800 रुपये के औसत भाव पर 200 करोड़ रुपये में खरीदा है।

ब्लॉक डील्स

Arihant Foundations & Housing

कैरटलाइन के फाउंडर्स मिथुन पदम सचेती और सिद्धार्थ सचेती ने मोनेट सिक्योरिटीज से प्रति शेयर 789.15 रुपये के औसतन भाव पर अरीहंत फाउंडेशन्स में 3.49% हिस्सेदारी खरीदी।

आज की लिस्टिंग

आभा पावर एंड स्टील और एपेक्स इकोटेक के शेयर आज एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।

एक्स-डिविडेंड और रिजॉल्यूश प्लान-सस्पेंशन की एक्स-डेट वाले स्टॉक

आज कैन फिन होम्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं मैथर एंड प्लैट फायर सिस्टम्स के शेयरों के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की एक्स-डेट है

F&O Ban

आज ग्रेन्यूल्स इंडिया, मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।