Stock Radar: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में कारोबार की सुस्त शुरुआत हो सकती है। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में 2 फीसदी से अधिक रिकवरी हुई। एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार को बढ़त के साथ सेंसेक्स 80,845.75 और निफ्टी 24,457.15 पर बंद हुआ। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये करीब 7 फीसदी नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज दो एसएमई की लिस्टिंग्स है तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है
