Stock Tips: मार्केट में आज काफी सुस्त रुझान है। वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty में बढ़त है। सेंसेक्स 80200 और निफ्टी 24300 के पार है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो ब्रोकरेज ने कुछ शेयर सुझाए हैं जिसमें निवेश कर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें से कुछ शेयर तो ऐसे हैं जिसकी कवरेज ब्रोकरेज ने अब शुरू की है। चेक करें कि इनमें से कौन-सा शेयर आपके पोर्टफोलियो में है और उनमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या है।
Phoenix Mills से ऐसे बनाएं मुनाफा
मॉर्गन स्टैनले ने फीनिक्स मिल्स को 3400 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट कॉल दिया है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2025 में कंज्म्प्शन की ग्रोथ अनुमान से अधिक सुस्त रही। हालांकि फीनिक्स मार्केटसिटी मुंबई और पालिसयो लखनऊ की ग्रोथ दोहरे अंकों में रही।
Affle India को Citi ने दी खरीदने की सलाह
सिटी ने एफल इंडिया में 1600 रुपये के टारगेट प्राइस पर पैसे लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि मोबाइल-ऐड बजट में रिकवरी से फायदा उठाने के लिए यह काफी मजबूत स्थिति में है। इसका फोकस कंपनियों के विलय और खरीदारी (M&A) पर है जिससे इसके कारोबार को तगड़ा सपोर्ट मिल सकता है। वित्त वर्ष 2024-27 में इसका रेवेन्यू सालाना 20 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। इस दौरान इसका EBIT मार्जिन 4 फीसदी की दर से बढ़ सकता है।
जेफरीज ने 100 रुपये के टारगेट प्राइस पर जीएमआर एयरपोर्ट्स को खरीदारी की रेटिंग दी है। हाल ही में बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा ढह गया था। इसके चलते टर्मिनल 1 का अधिकतर एयर ट्रैफिक टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 की तरफ शिफ्ट कर दिया गया। चूंकि टर्मिनल 1 से सिर्फ घरेलू उड़ानें ऑपरेट होती हैं तो इस हादसे का इंटरनेशनल ट्रैफिक पर कोई खास असर नहीं पड़ा। मैनेजमेंट टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर सर्विसेज बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।
Godrej Consumer Products पर Morgan Stanley पॉजिटिव
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को मॉर्गन स्टैनले ने 1231 रुपये के टारगेट प्राइस पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के कंसालिडेट ऑर्गेनिक रेवेन्यू की ग्रोथ कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म में दोहरे अंकों में हो सकती है। इसका EBITDA भी दोहरे अंकों में बढ़ सकता है। इंडोनेशिया में इसके कारोबार की बात करें तो कॉन्स्टैंट करेंसी सेल्स ग्रोथ के हिसाब से रेवेन्यू दोहरे अंकों में बढ़ सकता है। हालांकि पश्चिमी अफ्रीका में हाई बेस के चलते दोहरे अंकों में गिरावट दिख सकती है। नाइजीरिया में प्राइसिंग डिसीजन के चलते ऑर्गेनिक वॉल्यूम में गिरावट आ सकती है। रुपये में रेवेन्यू की ग्रोथ पर नाइजीरियाई करेंसी का असर दिख सकता है।
ER&D में Bernstein ने इन पर लगाया दांव
अब ER&D (इंजीनियरिंग और आरएंडडी) में बात करें तो बर्न्स्टीन ने पर्सिस्टेंट को 5920 रुपये और KPIT Tech को 2,120 रुपये के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके अलावा कोफोर्ज की 6080 रुपये के टारगेट प्राइस पर मार्केट परफॉर्म और टाटा एलेक्सी को 6030 रुपये के टारगेट प्राइस पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज का मानना है कि सॉफ्टवेयर और ऑटो से जुड़ी स्पेशलिस्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज के ग्रोथ की अभी काफी गुंजाइश है। स्पेशलिस्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज की माइक्रोसॉफ्ट और टेस्ला जैसी दिग्गज वैश्विक इनोवेटर्स के साथ साझेदारी है। इंजीनियरिंग सर्विसेद ने सेल्स और मैनेजमेंट कैपेबिलिटी को काफी मजबूत बनाया है।
ब्रोकरेज: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।