Get App

Stock Tips: इन शेयरों पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Stock Tips: मार्केट में आज काफी सुस्त रुझान है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो ब्रोकरेज ने कुछ शेयर सुझाए हैं जिसमें निवेश कर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें से कुछ शेयर तो ऐसे हैं जिसकी कवरेज ब्रोकरेज ने अब शुरू की है। चेक करें कि इनमें से कौन-सा शेयर आपके पोर्टफोलियो में है और उनमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 09, 2024 पर 12:11 PM
Stock Tips: इन शेयरों पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?
मॉर्गन स्टैनले ने फीनिक्स मिल्स को 3400 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट कॉल दिया है।

Stock Tips: मार्केट में आज काफी सुस्त रुझान है। वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty में बढ़त है। सेंसेक्स 80200 और निफ्टी 24300 के पार है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो ब्रोकरेज ने कुछ शेयर सुझाए हैं जिसमें निवेश कर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें से कुछ शेयर तो ऐसे हैं जिसकी कवरेज ब्रोकरेज ने अब शुरू की है। चेक करें कि इनमें से कौन-सा शेयर आपके पोर्टफोलियो में है और उनमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या है।

Phoenix Mills से ऐसे बनाएं मुनाफा

मॉर्गन स्टैनले ने फीनिक्स मिल्स को 3400 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट कॉल दिया है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2025 में कंज्म्प्शन की ग्रोथ अनुमान से अधिक सुस्त रही। हालांकि फीनिक्स मार्केटसिटी मुंबई और पालिसयो लखनऊ की ग्रोथ दोहरे अंकों में रही।

Affle India को Citi ने दी खरीदने की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें