Stock To Buy: एसआरएफ, चंबल फर्टिलाइजर में दिखेगा एक्शन, ये शेयर भी करेंगे कमाल

Stock To Buy: अनुज सिंघल का कहना है कि शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। 50 और 100 DMA पार होने में कामयाब रहा। 200 DMA के सपोर्ट से अच्छी खरीदारी भी देखने को मिली।

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 10:39 AM
Story continues below Advertisement
दूसरी तिमाही के नतीजे बेहद मजबूत है। मुनाफा 37.2% बढ़कर 451 करोड़ रुपये पर रहा

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में दबाव देखने को मिल रही है। बाजार में दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दबाव बनाया है। इधर चीन से बड़े राहत पैकेज की उम्मीद में मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघन ने ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे

CHAMBAL


अनुज सिंघल का कहना है कि शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। 50 और 100 DMA पार होने में कामयाब रहा। 200 DMA के सपोर्ट से अच्छी खरीदारी भी देखने को मिली। कल 4 गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम दिखा। डिलिवरी और PCR एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर है। IV एक तिमाही के निचले स्तर पर है। वायदा में लगातार तीन दिनों से लॉन्ग बने।

SRF

शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। दो हफ्ते से शेयर में तेजी आई है। 200 WMA सपोर्ट से अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। SRF का शेयर कल 100 WMA पार हुआ। 50 WMA भी दूर नहीं है। कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम दिखा है। एक महीने की ऊंचाई पर भाव पहुंचा है। तीन दिनों से लॉन्ग या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

फोकस में ल्यूपिन (NEUTRAL)

ल्यूपिन के Q2 नतीजे अनुमान से बेहतर है, लेकिन फार्मा सेक्टर कमजोर नजर आ रहा है। Q2 में मुनाफा 74% बढ़कर `853 करोड़ रुपये पर रहा जबकि रेवेन्यू 13% बढ़कर 5673 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। मार्जिन 23.6% पर आया है।

फोकस में इंडियन होटेल्स (न्यूट्रल)

अनुज सिंघल ने कहा कि सीजनली कमजोर रहने वाली तिमाही में नतीजे मजबूत है , लेकिन मजबूत नतीजे भाव में शामिल हो सकते हैं। गैप-अप के साथ खुले तो भावनाओं में ना बहें। मुनाफा 225.6% बढ़कर 583 करोड़ रुपये पर रहा। मार्जिन 24.8% से बढ़कर 27.5% पर आया है।

फोकस में कमिंस (GREEN)

दूसरी तिमाही के नतीजे बेहद मजबूत है। मुनाफा 37.2% बढ़कर 451 करोड़ रुपये पर रहा जबकि मुनाफा 37.2% बढ़कर 451 करोड़ रुपये पर रहा जबकि रेवेन्यू 31.2% बढ़कर 2,492 करोड़ रुपये रहा।

Market Outlook: ये 2 संकेत तय करेंगे बाजार की चाल, निफ्टी-बैंक निफ्टी पर अनुज सिंघल से जानें क्या बनाए रणनीति

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।