Get App

Stocks to Buy: गोल्डमैन सैक्स ने 34% बढ़ाया इस शेयर का टारगेट प्राइस, अभी खरीदने का मौका

L&T Share Price: देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने खरीदने की सलाह दी है। गोल्डमैन सैक्स ने L&T के शेयरों की रेटिंग को "Neutral" से बढ़ाकर "Buy" कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को भी 3,730 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 10:14 AM
Stocks to Buy: गोल्डमैन सैक्स ने 34% बढ़ाया इस शेयर का टारगेट प्राइस, अभी खरीदने का मौका
L&T Share Price: 2025 की शुरुआत से अब तक इस शेयर में करीब 11.2% की तेजी आई है

L&T Share Price: देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने खरीदने की सलाह दी है। गोल्डमैन सैक्स ने L&T के शेयरों की रेटिंग को "Neutral" से बढ़ाकर "Buy" कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को भी पहले के 3,730 रुपये से करीब 34 प्रतिशत बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है। यह नया टारगेट गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से इस शेयर में करीब 25% बढ़त की संभावना दिखाता है।

यह L&T के शेयरों को मिला दूसरा सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है। इससे पहले ICICI डायरेक्ट ने इसके लिए 5,020 रुपये का टारगेट प्राइस दिया हुआ है।

क्यों बढ़ा गोल्डमैन सैक्स का भरोसा?

गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक L&T आने वाले सालों में कई हाई-ग्रोथ सेक्टर्स में बड़ा रोल निभाने की क्षमता रखता है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी की ग्रोथ को डिफेंस, ग्रीन हाइड्रोजन और न्यूक्लियर पावर मार्केट में मजबूत अवसरों से गति मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें