HCC Share Price: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयरों में आज खरीदारी के माहौल में भी बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। कंपनी का ₹1 हजार का का राइट्स इश्यू आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला तो निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। इस घबराहट में शेयर 7% टूटकर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए। बिकवाली का दबाव इतना तेज रहा कि निचले स्तर पर शेयरों की खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.98% की गिरावट के साथ ₹17.95 (HCC Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.20% टूटकर ₹17.53 तक आ गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
