Credit Cards

Stock trading guide: BHEL,PNB और L&T फाइनेंस ने कराई खूब कमाई, अभी रहें बने या अब निकलें?

PNB में शुक्रवार को 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी और ये 53.6 रुपए पर बंद हुआ था। ये इसकी 14 फरवरी 2020 के बाद की सबसे बड़ी क्लोजिंग थी

अपडेटेड Nov 28, 2022 पर 9:12 AM
Story continues below Advertisement
L&T Finance Holdings शुक्रवार को 5.5 फीसदी की तेजी के साथ 86.90 के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    दिसंबर सीरीज की शुरुआत धीमी रही। 24 नवंबर की जोरदार तेजी के बाद 25 नवंबर को बाजार मामूली बढ़त ही ले सकता। हालांकि इस हल्की बढ़त के बावजूद बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 21 अंक बढ़कर 62294 और निफ्टी 29 अंक बढ़कर 18513 के स्तर पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर देखें तो यूएस फेड से ब्याज दरों की बढ़ोत्तरी में नरमी आने के संकेत के बीच पिछले हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए। निफ्टी ने डेली चार्ट पर डोजी और वीकली चार्ट पर बुलिश पैटर्न बनाया।

    शुक्रवार को कुछ शेयर ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करते दिखे। इनमें BHEL,PNB और L&T फाइनेंस होल्डिंग्स के नाम शामिल है। BHEL पिछले कारोबारी दिन F&O सेगमेंट का दूसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था। शुक्रवार को ये शेयर 9.6 फीसदी की बढ़त के साथ 81.95 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इसकी 31 मई 2018 के बाद की हाइएस्ट क्लोजिंग थी। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल भी बनाया था।

    PNB में भी शुक्रवार को 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी और ये 53.6 रुपए पर बंद हुआ था। ये इसकी 14 फरवरी 2020 के बाद की सबसे बड़ी क्लोजिंग थी। शुक्रवार को इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। इसके अलावा इस स्टॉक में लगातार 6वें कारोबारी सत्र में हायर हाइज और हायर लोज बनते दिखे।


    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    L&T Finance Holdings भी शुक्रवार को 5.5 फीसदी की तेजी के साथ 86.90 के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था। इस स्टॉक में भी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में हायर हाइज और हायर लोज बनते दिखे थे।

    आइए Axis Securities के राजेश पालवीय से जानते हैं कि अब इन शेयरों पर क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग रणनीति

    भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals): इस स्टॉक के डेली, वीकली और मंथली सभी स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और 50 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। ये इस बात का संकेत है कि सभी टाइफ फ्रेमों पर इस स्टॉक में तेजी बनी हुई है। ऐसे में जिनके पास ये शेयर हैं वे इसमें बनें रहें वर्तमान स्तरों पर नई खरीद भी की जा सकती है। इसके लिए 75-70 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 95-105 रुपए का लक्ष्य रखें।

    PNB: इस स्टॉक में भी तेजी से संकेत कायम है। ऐसे में जिनके पास ये शेयर हैं वे इसमें बनें रहें वर्तमान स्तरों पर नई खरीद भी की जा सकती है। इसके लिए 50-45 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 63-70 रुपए का लक्ष्य रखें।

    L&T Finance Holdings:इस स्टॉक में भी तेजी से संकेत कायम है। ऐसे में जिनके पास ये शेयर हैं वे इसमें बनें रहें वर्तमान स्तरों पर नई खरीद भी की जा सकती है। इसके लिए 80-78 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 96-105 रुपए का लक्ष्य रखें।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।