Stock trading guide: 23 नवंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार और दायरे में रहने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे। नवंबर एक्पायरी के पहले बाजार कल सतर्क नजर आया था। इसके अलावा कल ट्रेडरों की नजर FOMC के मिनट पर भी लगी हुई थी। कल Sensex 92 अंकों की बढ़त के साथ 61511 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 23 अंक की बढ़त लेकर 18267 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap और Smallcap इंडेक्स कल 0.3 फीसदी और 0.5 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुए थे। कल के कारोबार में मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव रही थी।
कल वोलैटिलिटी भी बढ़ती दिखी थी। फीयर इंडेक्स India VIX 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ 14.04 के स्तर पर जाता दिखा था। लेकिन ये अभी भी निचले स्तरों पर है जो तेजड़ियों के लिए अच्छा संकेत है।
कल के कारोबार में RCF,KPIT Technologies और Rallis India में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला था। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर यानी RCF में कल जोरदार तेजी आई थी। कल के कारोबार में RCF 11.5 फीसदी की बढ़त के साथ 116.3 रुपए पर बंद हुआ था। इसने भारी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाया था।
KPIT Technologies के शेयर भी कल 6 फीसदी की तेजी के साथ 727 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे। इसने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक लंबा बुलिश कैंडल बनाया था। Rallis India में भी कल जोरदार ऐक्शन रहा था। ये शेयर कल 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 239 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।
आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है Geojit Financial Services के आनंद जेम्स की ट्रेडिंग रणनीति
KPIT Technologies: इस स्टॉक ने लंबे समय के बाद अपसाइड ब्रेकआउट दिया है। इस स्टॉक में अगले 3 महीने की अवधि के लिए 770 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी की सलाह है। ये शेयर की गिरावट में 710 के आसपास आता है तभी इसमें एंट्री करें। 678 रुपए के नीचे का स्टॉप लॉस जरूर रखें।
Rallis India: इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत दिख रहे हैं। 240 रुपए का बैरियर टूटने के बाद इस शेयर में और तेजी आती दिख सकती है। ऐसे में इस स्टॉक में 230 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 290 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह। ये लक्ष्य अगले 2-3 महीने में ही हासिल हो सकता है।
RCF: इस स्टॉक में भी अभी और तेजी देखने को मिल सकती है। अगले 6 महीनों में ये शेयर हमें 149 रुपए की तरफ जाता दिख सकता है। हालांकि इसका इमीडिएट टारगेट 121 – 129 रुपए का है। 113-110 के आसपास इस स्टॉक में एंट्री करें। 103 रुपए के नीचे का स्टॉप लॉस जरूर रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।