Get App

Stocks in Focus: सोलर कंपनी को मिला ₹459 करोड़ का नया ऑर्डर, कल 26 दिसंबर को शेयरों पर रहेगी नजर

Vikran Engineering Shares: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग को 459.20 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि उसे यह ऑर्डर NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से एक EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में प्रस्तावित 400 मेगावाट (AC) ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए दिया गया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 25, 2025 पर 5:21 PM
Stocks in Focus: सोलर कंपनी को मिला ₹459 करोड़ का नया ऑर्डर, कल 26 दिसंबर को शेयरों पर रहेगी नजर
Vikran Engineering Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है

Vikran Engineering Shares: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग को 459.20 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने गुरुवार 25 दिसंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे यह ऑर्डर NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से एक EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में प्रस्तावित 400 मेगावाट (AC) ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए दिया गया है।

कंपनी ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट चित्रकूट-1 सोलर प्रोजेक्ट के लिए बैलेंस-ऑफ-सिस्टम (BoS) आधार पर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) से जुड़ा है। इस परियोजना के तहत इनलैंड ट्रांसपोर्टेशन, इंश्योरेंस, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग और गारंटी टेस्टिंग का काम शामिल होगा।

ऑर्डर की कुल वैल्यू GST को छोड़कर ₹459.20 करोड़ है और इसे 12 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है। विक्रान इंजीनियरिंग ने यह भी साफ किया कि इस कॉन्ट्रैक्ट को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी ने दिया है और इसमें किसी भी तरह का प्रमोटर इंटरेस्ट या रिलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है।

बढ़ती ऑर्डर बुक से मजबूत हो रही स्थिति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें